स्वतंत्रता दिवस:मुंगेली में गुलाब कमरों ने फहराया तिरंगा , उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी – कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र

Shri Mi
4 Min Read

मुंगेली।जिला मुख्यालय मुंगेली में स्वतंत्रता दिवस पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शांतिपूर्ण, हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  गुलाब कमरो ने पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन साथ थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया गया। पुलिस जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। नीले आसमान पर श्वेत कबूतर तथा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाये गये। इसके बाद नक्सली हमले में शहीदों के परिजनों का शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 विद्यार्थियों ने शानदार सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया।

मुख्य समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मार्च पास्ट में जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल पुरूष और महिला वर्ग, जिला होमगार्ड, जूनियर वर्ग में शा.बी.आर.साव उ.मा. विद्यालय के एन.एस.एस. 01, एन.सी.सी., स्काउट गाइड, एन.एस.एस. नगर पालिका उ.मा. विद्यालय, एन.एस.एस. उ.मा. विद्यालय दाऊपारा, एन.एस.एस. शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, स्काउट गाइड अनुसूचित जाति क्रीड़ा परिसर, स्काउट गाइड अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिसमें सीनियर वर्ग में जिला पुलिस प्रथम एवं जिला पुलिस बल क्रमांक 2 द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जूनियर वर्ग में एनसीसी शासकीय बीआरसाव उ.मा. विद्यालय प्रथम, एनएसएस बीआरसाव उ.मा. विद्यालय द्वितीय एवं शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेम्बो मेमोरियल स्कूल मुंगेली प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चातरखार एवं नगर पालिका उ.मा. विद्यालय मुंगेली के प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

स्कूली विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य, छत्तीसगढ़ी लोक गीतो पर अधारित पारंपरिक लोक गीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किये। जिसमें दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।
प्रतिभागी स्कूलों को मिला पुरस्कार- सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक स्कूलों को नगद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसी तरह परेड एवं मार्च पास्ट में भाग लेने वाले प्रत्येक टीम को नगद पुरस्कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। परेड कमाण्डरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मिला प्रमाण पत्र- स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, परियोजना अधिकारी रिमन सिंह, जिला अंकेक्षण कमलेश मिश्रा, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रेमकुमार ध्रुव, ग्राम पंचायत लोहदा सांवा के सरपंच-सचिव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसी तरह निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, एसडीएम पथरिया डाॅ. आराध्या कमार, तहसीलदार अमित सिन्हा, अविनाश सिंह ठाकुर, पथरिया तहसीलदार चंद्रा, नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल, शालिनी तिवारी, पुलकित साहू, ऋचा सिंह, मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता के लिए  शारदा देवांगन, वैभव बाजपेयी, निखिल दुबे एवं पशुपालन विभाग के चार पशु चिकित्सकों को, बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले शालाओं के प्राचार्यो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी एवं श्रीमती विमित्रा घृतलहरे ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close