जशपुर – कुनकुरी की बेटी ने बढ़ाया गौरव…… नीतु पाठक का नाम मंगल ग्रह पर भेजेगा नासा

Chief Editor
2 Min Read
जशपुर नगर।  छत्तीसगढ़  राज्य के जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित शासकीय बालक उ.मा.वि. कुनकुरी में व्याख्याता भौतिकी   के पद पर कार्यरत नीतु पाठक का नाम  मंगल ग्रह पर नासा के द्वारा भेजने के लिये चयन किया गया है और उन्हें इस हेतु टिकिट भी प्रदान किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी आंतरिक्ष अन्वेशन संस्थान नासा  2020 में मंगल ग्रह पर एक राॅडार भेजने वाली है  । जिसमें पूरी दुनिया से कुछ लोगों के नाम भी चीप में डाल कर भेजे जायेंगे ।  इस क्रम में  कुनकुरी से नीतु पाठक के नाम का चयन हुआ है और उन्हें बोर्डिंग पास भी नासा  के द्वारा जारी किया गया है   । जो जिले के लिए गर्व की बात है । कुनकुरी निवासी नागेश्वर पाठक की पुत्री नीतु पाठक  प्रारंभ से ही आंतरिक्ष विज्ञान में विषेष रूची रखती है।  उनका चयन पहले भी इसरो के द्वारा अयोजित रिमोट सेन्सिग के कार्यक्रम हेतु किया गया था  ।  जिसे उन्होंने सफलता पूर्वक एन.आई.टी. रायपुर 2017 में पास किया है । इस सफलता पर पूरे परिवार ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता,यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,सहित  संकल्प एवं नव संकल्प के स्टाफ एवं मित्र गणों ने  बधाई दी है ।
close