गांव में पहुंचा चलित थाना, सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों की शिकायत करने की सलाह

Shri Mi

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी ) जिले के पुलिस थाना अंतर्गत करौधा बाजार में चलित थाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए एसडीओपी मनोज तिर्की ने मानव तस्करी  यातायात के नियमों का पालन,शराब पीकर वाहन न चलाने एवं हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने जैसे सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि खेती किसानी के बारे में जमीन विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा ना करने की सलाह देते हुए कहा कि जमीन सम्बन्धी कोई भी विवाद राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के माध्यम से निराकरण किया जाएगा। वैसे आप लोग चाहें तो सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठ कर भी भीई चारे के माध्यम से भी निराकरण किया जा सकता है। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp group से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

डीएसपी नक्सल ऑपरेशन रितेश चौधरी ने कहा कि शासकीय योजनाओं से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं से वंचित रखने वाले अफसरों के विरुद्ध पुलिस थाने में जानकारी देने की बात कही।

ताकि समय पर पुलिस उसका निराकरण कर सके। थाना प्राभारी अवनीश श्रीवास ने सायबर अपराध एवं ठगी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी कोई भी घटना होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे। इस मौके पर सरपंच,पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थित सराहनीय रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close