गुरु बालकदास की जयंती पर कार्यक्रम, शोभायात्रा में शामिल हुए समाज के लोग

Shri Mi
1 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।छ.ग.सतनाम महासघ इकाई तखतपुर एवं गुरु घसीदास सतनाम संदेश समिति तथा कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वधान में सतनाम भवन तखतपुर में वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी की 218वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया उसलापुर से मोटर साईकिल रैली तखतपुर स्थित सतनाम भवन पहुंची जहां दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा निकली जो मंडी चौक से वापस आ कर सतनाम भवन में पहुचा जहां विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर साधेलाल भारद्वाज संजीव खांडे भागचंद जांगड़े प्रदीप लहरे पी.आर.लहरे, आर डाहिरे, ए.के.जांगड़े,के.पी.अंचल दिलीप रात्रे संदीप खांडे सुनील जांगड़े, शशिकांत जांगड़े ,नामीचंद जांगड़े, नितिन लहरे, दुर्गेश आडील, रंजीत लहरे, शैलेन्द्र आहूजा, राकेश डाहिरे ,धरम चतुर्वेदी ,संतोष बंजारे ,राजेश लहरे, होरीलाल माथुर ,भोला नवरंग ,दिनेश दिवाकर ,याकूब पात्रे ,कृपासंकर कुर्रे ,आदर्श बंजारे, डेविड नवरंग,श्यामलाल बंजारे, नरेंद्र जांगड़े, रामेश्वर रात्रे, नरेश पात्रे, धनेश लहरे मनोज मनहर अनुमालिक चतुर्वेदी वीरेंद्र डाहिरे खुलेश बर्मन आकाश लहरे सुखदेव कुर्रे सत्येन्द्र टंडन ऋषिचतुर्वेदी उमेश बर्मन राजा कोशल विक्की खांडेकर नरेंद्र पात्रे रजक पात्रे प्रदीप डहरिया तोप सिंग रामफल पात्रे धर्मेंद महदेवा हिमेद जांगड़े जैनेन्द्र जांगड़े राजेश काठले प्रशांत आहूजा ज्ञानदास कोशल चिंता जांगड़े सूरज चतुर्वेदी अशोक बंजारे प्रेमचंद जांगड़े जय रात्रे अनिल जांगड़े सहित अन्य उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close