शिक्षकों की तबादला सूची में गड़बड़ियों की भरमार, दफ्तरों के चक्कर लगा रहे टीचर

Shri Mi
6 Min Read

रायपुर।प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के तबादले की सूची में गड़बड़ीयो की भरमार है। शिक्षकों के जिस तरह बैक डेट में स्थानांतरण के आदेश टुकड़े टुकड़े में जारी हो रहे हैं।साथ ही उसमें त्रुटियों की भरमार नज़र आ रही है उससे तो यही प्रतीत हो रहा है। दस्तावेजों में गड़बड़ी करने की ट्रेनिंग देने का ठेका खुद स्कूल शिक्षा विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग डिपार्टमेंट ने ले लिया है। 22/08/2019 को जारी सहायक शिक्षा एल्बी संवर्ग की स्थानांतरण सूची में एक ही नाम दो दो बार लिखा गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसमें भी एक ही स्कूल के नाम को एक मे पुरा एक मे अधूरा लिखा गया है।तबादला सूची में क्रम 16 में शामिल किरण कुर्रे को प्राथमिक शाला डिघोरा जिला मुंगेली स्वेछिक आधार पर को प्राथमिक शाला भलपहरी बोड़ला जिला कबीरधाम में पदस्थ किया गया है।

जबकि क्रम सूची 17 में किरण कुर्रे को प्राथमिक शाला डिघोरा जिला मुंगेली से शासकीय प्राथमिक शाला चिमरा बोड़ला कबीरधाम स्थानांतरित किया गया है।

क्रम सूची में 39 स्थान पर बाबू लाल तिवारी को शासकीय प्राथमिक शाला कडरी संकुल करमा, बिल्हा जिला बिलासपुर से शासकीय प्राथमिक शाला चूचूहियापारा बिल्हा बिलासपुर किया गया है।

जबकि उसी क्रम के नीचे 40 स्थान में बाबू लाल तिवारी को ही शासकीय प्राथमिक शाला कडरी संकुल करमा, बिल्हा जिला बिलासपुर से शासकीय प्राथमिक शाला चिंगराजपारा बिलासपुर
किया गया है। एक ही नाम के एक ही स्कूल के शिक्षक को दो जगह स्थान्तरित कर दिया गया है।

स्थानांतरण सूची के क्रम 115 में नागेंद्र देवांगन शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाठा बिलासपुर से आवासपारा मंगला पासीद,बिल्हा जिला बिलासपुर कर दिया गया है। वही उससे निचले क्रम 116 में ही नागेंद्र देवांगन को शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाठा बिलासपुर से शासकीय प्राथमिक शाला बालक मंगला बिल्हा बिलासपुर कर दिया गया है।

स्थानांतरण सूची के क्रम 143 में कुमुदिनी भास्कर को शासकीय प्राथमिक शाला संजारी नवागांव विकासखंड सिमगा जिला बलौदा बाजार से शासकीय प्राथमिक शाला गिरौद धरसीवा जिला रायपुर कर दिया गया।

जबकि क्रम सँख्या 144 में ही कुमुदिनी भास्कर को शासकीय प्राथमिक शाला संजारी नवागांव विकासखंड सिमगा जिला बलौदा बाजार से शासकीय प्राथमिक शाला मांढर विकासखंड धरसीवा जिला रायपुर कर दिया गया है।

सूची में क्रम सँख्या 200 में संगीता वर्मा शासकीय प्राथमिक शाला किरवई बलौदा बाजार से प्राथमिक शाला तोड़गांव आरंग रायपुर कर दिया गया है

जबकि क्रम संख्या 201 मेंसंगीता वर्मा को ही शासकीय प्राथमिक शाला किरवई बलौदा बाजार से शासकीय प्राथमिक शाला चरौदा विकासखंड आरंग जिला रायपुर किया गया है।

स्थानांतरण सूची में ही क्रम संख्या 217 में सुप्रिया डबली को प्राथमिक शाला भोथली डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव से शासकीय प्राथमिक शाला लिमतरी पारा विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर किया गया है। जबकि इसी क्रम सँख्या 218 में सुप्रिया डबली को प्राथमिक शाला भोथली डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव से शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाठा बिल्हा बिलासपुर किया गया है।

सूची में क्रम सँख्या 229 में ज्योति कुजूर को शासकीय प्राथमिक शाला मुनुन्द,विकासखंड नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा को शासकीय प्राथमिक शाला चूचूहियापारा, गणेश नगर बिलासपुर किया गया है।

जबकि क्रम सँख्या 230 में ज्योति कुजूर को शासकीय प्राथमिक शाला मुनुन्द,विकासखंड नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा से शासकीय प्राथमिक शाला चूचूहियापारा, जिला बिलासपुर किया गया है।

सूची के क्रम सँख्या 243 में अन्नपूर्णा साहू को शासकीय प्राथमिक शाला सिलीडीह कुरुद जिला धमतरी से प्राथमिक शाला भटगांव अभनपुर जिला रायपुर कर दिया गया जिसमें आधार स्वेछिक लिखा गया। जबकि क्रम सँख्या 244 में अन्नपूर्णा साहू को शासकीय प्राथमिक शाला सिलीडीह कुरुद जिला धमतरी से प्राथमिक शाला भटगांव अभनपुर जिला रायपुर कर दिया गया जिसमें आपसी शब्द जोड़ा गया

स्थानांतरण सूची बनाने में विभाग को पर्याप्त समय मिला फिर भी जारी सूची में गड़बड़ियां पाई गई स्कूल शिक्षा विभाग की इन गड़बड़ियों में परेशानी शिक्षकों को ही होनी है।

इस वजह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। सारा दारोमदार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में आ गया है।….स्थान्तरित हुए शिक्षक स्कुलो में प्रभार देना न देना इसी कार्यालय पर निर्भर है। क्योकि जिस नाम के स्कूल के लिए स्थानांतरण हुआ है उस नाम के स्कूल नही होंगे …उस स्कूल में पद नही होगा.. ऐसी स्थिती में क्या उनका स्थानांतरण रदद माना जायेगा ..
?

इस सवाल का जवाब तो फिल हाल कोई ठीक ठाक नही दे पा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक कई शिक्षक अपने स्कूल व अपने जिले से भारमुक्त होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पद ग्रहण करने के लिए चक्कर लगा रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close