दंतेवाड़ा उपचुनावः देवती कर्मा होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार , AICC ने किया एलान

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर । बस्तर के  दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेसमें देवती  कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है ।  एआईसीसी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है  । देवती कर्मा 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रह चुकी हैं ।
जैसा कि मालूम है की बस्तर इलाके के दंतेवाड़ा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर भीमा मंडावी विधायक चुनकर आए थे  । कुछ महीने पहले नक्सली हमले में उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई है  । जिस पर उप चुनाव की तारीख तय हो चुकी है और चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ।  चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही इस बात को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं कि दंतेवाड़ा सीट से उम्मीदवार कौन होगा  । साथ ही कई नाम भी चर्चा में रहे हैं।  कांग्रेसी खेमे में  इस पर दंतेवाड़ा और रायपुर में भी अलग-अलग स्तर पर चर्चा हो रही थी। शुक्रवार को यह खबर आई है कि कांग्रेस ने देवती कर्मा को ही अपना उम्मीदवार तय कर लिया है ।  जिस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दी अपनी मुहर लगा दी है ।  जिससे अब उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है ।  देवती कर्मा बस्तर टाइगर कहे जाने वाले कद्दावर नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पत्नी है ।
close