दंतेवाड़ा उपचुनाव-जोगी कांग्रेस ने इस प्रत्याशी पर लगाया दांव,भाजपा-कांग्रेस कैंडिडैट पर अजीत जोगी ने कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर-​रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। अजीत जोगी ने युवा प्रत्याशी पर दांव खेलते हुए इंजीनियर सुमित कर्मा को जनता कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने के बाद जोगी ने कहा भाजपा और कांग्रेस ने शहीद परिवार की पत्नियों को मैदान में उतारा है। दोनों ही मेरे छोटे भाई की तरह थे। इस गंभीर अवस्था में दंतेवाड़ा को एक शिक्षित युवा विधायक की जरूरत है। चुनावी दांव खेलते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए पार्टी आलाकमान में हुए मंथन के बाद देवती कर्मा के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी। वहीं बीजेपी से भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी का नाम तय माना जा रहा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा उम्मीदवार का नाम लगभग तय हो चुका है, महज ऐलान की औपचारिकता बाकी है। वहीं इस सीट पर तीसरे मोर्चे ने भी अपने जीत की दावेदारी पेश कर दी है। बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम को उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे वही 27 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close