अचानकमार में चला सफाई अभियान

cgwallmanager

IMG-20151012-WA0006

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर अचानकमार टाइगर रिजर्व के सीने से गुजरने वाली सड़क के किनारे से कल छात्र- छात्रओ ने करीब पचास बोरी प्लास्टिक,पन्नी और वन्यजीवों के लिए हानिकारक कचरा एकत्र किया,ये अभियान इस साल प्रकृति प्रेमी स्व. साथी दिलीप सप्रे की स्मृति में नेचर क्लब और पार्क प्रबन्धन ने किया .!

सुबह से शुरू शाम तक चले इस अभियान में कोई पैसठ किमी के जत्थे बनाये गए और शालाये बच्चों को जंगल से परिचय कराया गया. बसे गाँव वालों को भी स्वच्छता का महत्व समझाया,,!IMG-20151012-WA0007

 

IMG-20151012-WA0005अभियान में आधार शिला स्कूल बिलासपुर और डीकेपी कोटा के छात्र- छात्राएं शामिल थे,, उंनका मार्गदर्शन प्रथमेश मिश्रा, राहुल सिंह, मंसूर खान,अनुराग शुक्ला, शैलष शुक्ला,उपेन्द्रदूबे, राम सोमवार,नन्द कश्यप,चन्द्र प्रदीप वाजेपयी, अपूर्व सिसोदिया, विक्रम दीवान अक्षय अमिताभ गौर आदि ने किया वन अधिकारी पार्क के अधिकारी माथेश्वर, एलडी श्रीनिवास,श्री नाथ ने अभियान में सहयोग किया,,!

close