विधानसभा उप निर्वाचन 2019-देशव्यापी मतदाता सत्यापन कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ चल रहा है पहले नंबर पर

Shri Mi
2 Min Read

General Election 2019, Election Commission, Ec, Lok Sabha Polls,,Election Commission, Delhi Police, Evm Hacking, Electronic Voting Machine, Syed Shuja, Eci,,2019 Lok Sabha Election, Vvpats, Evm, Election Commission, Lok Sabha Polls, 2019 Election,रायपुर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य आज की तारीख में मतदाताओं का सत्यापन करने के कार्य  में पहले नंबर पर चल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात राज्य चल रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि गत एक सितंबर 2019 से देश भर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया गया है। त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा। देश के समस्त राज्यों के ई व्ही पी सारांश प्रतिवेदन के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 1 करोड़ 90 लाख 8 हजार 175 मतदाताओं में से अभी तक 31,959 आवेदन सत्यापन हेतु प्राप्त हुए हैं, जिनमें एनवीएसपी में 9 हजार 846, मोबाइल ऐप के माध्यम से 1 हजार 329 सिटीजन सर्विस सेंटर/कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20 हजार 386 और मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु प्राप्त हुए थे।

प्राप्त इन आवेदनों में से 27 हजार 594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है अर्थात 27,594 मतदाताओं ने अपना मतदाता होना सत्यापित करा लिया है। वहीं 4 हजार 365 मतदाताओं के नामों में त्रुटियां पाई गई हैं।

जिसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। इन आवेदनों का समय पर निराकरण कर लिए जाने की जानकारी दी गई है।

यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमे सभी मतदाताओ को अपना सत्यापन करने की अपील की गई है। सत्यापन voter helpline मोबाइल एप्प से या nvsp.inपर किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close