तखतपुर में एसडीएम ऑफिस और गर्ल्स कॉलेज , तीज पर्व समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान

Chief Editor
9 Min Read
तखतपुर  ( टेकचंद कारड़ा )। छत्तीसगढ़ के वर्तमान सरकार यहां के तीज पर्वो को जानती है इसलिए यहां परंपरागत त्योहारों को मनाया जा रहा है पहले हरेली और अब तीज पर्व मनाया जा रहा है उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालक हाई स्कूल तखतपुर में आयोजित सभा में कही श्री बघेल ने तखतपुर में शासकीय कन्या महाविद्यालय और सकरी में महा विद्यालय , डेयरी एवं दूध उत्पादन के लिए पाठ्यक्रम की  और तखतपुर में  एसडीएम कार्यालय की घोषणा की
 कहा कि तीजा पर्व जब पहले मनाने महिलाएं अपने गांव में के जाती थी तब नालों में पानी होता था हमारे गांव में भी ऐसा था तब हम मायके आने वाली महिलाओं तो नाला पार करवाते थे पहली बार छत्तीसगढ़ में वह तीजा पर्व पर मुख्यमंत्री आवास में तिजहरीन महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री का आवास खुला था और सभी बहनों ने तीजा पर्व मनाया प्रदेश में 100 में महिलाओं में 41 महिलाएं खून की कमी से कमजोर हैं और इसके कारण विवाह के पश्चात बच्चे भी कमजोर  हो रहे हैं इसके लिए 150 में महात्मा गांधी जयंती पर कुपोषण से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार एक अभियान छेड़ रही है जिसके पास एक मजबूत छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा और महिलाएं स्वस्थ रहेंगे प्रदेश में कृषकों के ऋण माफी से कृषक आज अपने पैरों पर खड़ा है वर्षो से वह कर्ज से लगा हुआ था हमने 2500 किंव्टल में धान खरीदा पूर्वर्ती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जीतने के बाद 1 साल बोनस देती थी और 3 साल कौन हैं पूछती थी पर हमने सरकार को मजबूत बनाने के लिए बोनस भी दिया और ऋण माफी भी किया प्रदेश में जल स्तर को बढ़ाने के लिए 1028 नरवा को जीवित रखने के लिए शासन योजना बना रही है ताकि प्रदेश में वाटर रिचार्ज कर सकें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गाय के कारण आम आदमी को परेशानी होती थी इसके लिए पूरे प्रदेश में गांव गांव में गौठान निर्माण किया जा रहा है किसको से निवेदन है कि इस बार खेत में पहले की छूट को जलाना मत और गांव में जो घोटान बनाया गया है वहां पर मवेशियों के लिए वोट देना गाय को जब पूरा आहार मिलेगा तो गांव में दूध और दही की नदिया बहंगी और बच्चे मक्खन की रोटी खाएंगे छत्तीसगढ़ की सरकार ने आम आदमी को ध्यान में रखकर कार्य किया है पर पूर्वर्ती सरकार ने डीजल के लिए रतनजोत के पौधे लगाए थे जिसमें 1 लीटर भी डीजल नहीं मिला और करोड़ों का घपला हो गया प्रदेश सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्योग क्षेत्र में भी ध्यान दिया है और कल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कृषक उत्पादन होने वाली इकाइयों और रोजगार उपलब्ध हो सके ऐसे उद्योग प्रदेश में लगाए जाएंगे वर्तमान में पूरा देश आर्थिक मंदी झेल रहा है पर छत्तीसगढ़ 10 % ग्रोथ में है संविधान के अनुसार प्रदेश में आरक्षण भी दिए जा रहे हैं और सभी वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा में तखतपुर में शासकीय कन्या महाविद्यालय और सकरी में महाविद्यालय डेयरी एवं दूध उत्पादन के लिए पाठ्यक्रम की शुरुआत और तखतपुर में  एसडीएम कार्यालय की घोषणा की
 गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमारी सरकार आते ही 10 दिन के अंदर किसानों का ऋण माफ किया और प्रदेश में प्रत्येक परिवार के सदस्य को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की बात भी कही सरकार ने तीजा पर्व पर छुट्टी दी है इस पर्व की छुट्टी कस लाभ भाजपा की महिलाओं ने भी उठाया है प्रदेश की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया है उसमें ऐसे कई भाजपा के लोग हैं जिनका 10 10 लाख का कर्जा माफ हुआ है इस बात को सुनकर सामने बैठे जनता ताली बजाने लगी  उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब प्रदेश का एक कृषक का बेटा मुख्यमंत्री बना है पहले कलेक्टर मुख्यमंत्री बना था और उसके बाद डॉक्टर मुख्यमंत्री बना था पर इस बार किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना है विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश की महिलाओं का बहुत ध्यान रखा है और तीजा में महिलाओ को एक दिन छुट्टी दी इससे वे बहुत उत्साहित है उन्होने तखतपुर मे एसडीएम कार्यालय,  शासकीय कन्या महाविद्यालय, गनियारी में महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक को इंजीनियर मैं उन्नयन करने, डेयरी उत्पाद पाठ्यक्रम, बेलपान और विजयपुर पर्यटन स्थल बनाने, गनियारी घुटकु को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग रखी जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे ने कहा कि यह सरकार केवल गरीबों और किसानों की सरकार है जिसने पिछले 8 माह में उनके लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उनके हाथ मजबूत किए हैं भाजपा सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि यह पहले मोबाइल  लैपटॉप साइकल पट्टा वितरण त्यौहार मनाती थी पर यह सरकार हरेली तीजा और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार मना रही है पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने भी कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है
 कार्यक्रम का संचालन आशीष सिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन सुनील शुक्ला ने कियाइस अवसर पर आशिष सिंह जितेन्द्र पाण्डेय जगजीत सिंह मक्कड़  सुनील शुक्ला विवेक बाजयेयी आलोक सिंह  सुरेन्द्र कौर मक्कड़ शारदा साहू मुन्ना श्रीवास भारत सिंह मरकाम घनश्याम शिवहरे बड्डु गुप्ता हिमांचल साहू अभिषेक पाणडेय  अशरफ वनक टेकचंद कारड़ा राजेश देवांगन लक्ष्मी यादव अशोक पाण्डेय  सुनील‌ शुक्ला मंजीत सिंह आतमजीत सिंह ओमप्रकाश निर्मलकर मक्कड़ राजवीर हूरा मुस्तफा वनक  गरीबा यादव   अशरफ वनक लक्ष्मी सिंह मोहित राजपुत ज्ञान सिंह संदीप खाण्डेय यावेनद्र सिंह राहुल तिवारी बिरझेराम सिंगरौल शिवनाथ देवागन  धर्मेश दुबे  राजु सिंह अभिषेक पाण्डेय  सुरेश ठाकुर सुनील जांगड़े मुकिम‌अंसारी बिहारी देवांगन प्रकाश देवांगन कैलाश देवांगन अवधेश शुक्ला घनश्याम जांगड़े विमला जांगड़े पुष्पा श्रीवास दिनेश कौशिक राकेश तिवारी
त्रिभुवन साहू रामप्यारी देवागन सहोदरा राजपुत प्रियंका आहूजा प्रदीप ताम्रकार बसंत गुप्ता हेमंत कश्यप नट्टू जायशी गंगाराम मानिकपुरी
 महादेव कैवर्त छेदीलाल कैवर्त,रोशन कैवर्त डाक्टर देवी प्रसाद डड़सेना एस डी एम आन्नद तिवारी सीईओ हीमांशु गुप्ता सीएम ओ आशीष तिवारी प्रहलाद पाण्डेय एस डी ओ पी रश्मि त कौर चावला तहसीलदार भूपेनद्र  जोसी थाना प्रभारी राकेश चौबे मितानीन सहित अन्य जन उपस्थित रहे
 *राशन कार्ड वितरण शुरू*
 प्रदेश में राशन कार्ड  कानूनी धारण किया गया था जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नगर पंचायत तखतपुर क्षेत्र के 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण कर किया गया यह राशन कार्ड नवीनीकरण हुए हैं आप शासन द्वारा नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे जिस के संबंध में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में हर परिवार का राशन कार्ड बनेगा इसमें तखतपुर के विधायक रश्मि सिंह और आशीष जी भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं और बिलासपुर जिले का कलेक्टर भी राशन कार्ड बना सकता है
 *मितानीनो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया*
 तीज मिलन समारोह में तखतपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के समक्ष मितानीनो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे मुख्यमंत्री ने काफी सराहा ।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 


close