दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव-मतदान दलों के पहले चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न,दलों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों की मिली जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

lok sabha,election,chunav,2019,date,schedule,election commission india,state,wise,phase,electionदंतेवाड़ा।विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के तहत आगामी 23 सितम्बर को सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के लिये मतदान दलों का प्रथम चरण दो दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला दन्तेवाड़ा में सम्पन्न हुआ। जिसमें मतदान दलों के सेक्टर आफिसर्स सहित पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के बारीकियों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वहीं ईव्हीएम तथा व्हीव्हिपेट हैंड्स आन सबन्धी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, माकपोल, माकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफों को भरे जाने सम्बन्धी जानकारी दी गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु प्रारुप 12 क भरकर देने कहा गया। प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा सेक्टर आफिसर्स तथा मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को कम्प्यूटर पॉवर पाइंट प्रस्तुति के जरिये मतदान प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

वहीं मोबाईल एप्पलीकेशन सी-टॉप्स के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस दौरान सभी सेक्टर आफिसर्स और मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को ईव्हीएम और व्हीव्हिपेट हैंड्स आन का अभ्यास कराया गया। वहीं मास्टर्स ट्रेनर्स ने सेक्टर आफिसर्स तथा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमकुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी राजेश कर्मा सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close