कारवाई-नगर पंचायत नवागढ़ के तत्कालिन दो सीएमओ, वर्तमान एक उप अभियंता व तीन सहायक राजस्व निरीक्षक सस्पैंड

Shri Mi
2 Min Read

बेमेतरा।राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में पदस्थ तत्कालिन दो सीएमओ एवं वर्तमान में कार्यरत उपअभियंता, दो सहायक राजस्व निरीक्षक , एक प्रभारी लेखापाल एवं एक प्रभारी स्टोरकीपर को अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  अलरमेलमंगई डी संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार तत्कालिन सीएमओ संजय भिमटे एवं  अरविन्द नाथ योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर पंचायत नवागढ़ में पदस्थापना के दौरान अधोसंरचना एवं पार्षद निधि मद से कार्य नहीं कराए जाने के बावजूद इन कार्याे का अनियमित रूप से भुगतान किए जाने, बाजार नीलामी एवं शराब दुकान, किराए की निर्धारित राशि की वसूली नही किए जाने के कारण राज्य शासन एत्द द्वारा छ.ग. नगर पालिका सेवा ( कार्यपालन नियम) 36 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। श्री योगी वर्तमान में नगर पंचायत डौ़ण्ड़ी जिला बालोद में कार्यरत है। श्री भीमटे वर्तमान में नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी (जिला राजनांदगांव) में कार्यरत है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी पृथक-पृथम निलबंन आदेश जारी किया गया है। नगर पंचायत नवागढ़ में कार्यरत उप अभियंता अशोक कंवर सहायक राजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी स्टोर कीपर मिलन राम सोनकर, जुठेल राम सोनकर सहायक राजस्व निरीक्षक एवं लेखापाल, कामदेव वर्मा तत्कालीन प्रभारी लेखापाल (वर्तमान पदस्थापना-नगरपालिका बेमेतरा) को अनियमितता बरतने एवं दोषी पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close