गरियाबंद जिले के 6 शिक्षकों को मिला राज्यपाल पुरस्कार : कलेक्टर ने की सराहना

Shri Mi
2 Min Read

शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़गरियाबंद।जिले के 6 मेहनतकश और बच्चों के भविष्य बेहतर तरीके से गढ़ने में अपना अधिकतम योगदान देने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पहली बार है कि एक ही सत्र् 2018-19 में जिले के 6 शिक्षकांे का सम्मान राज्य स्तर पर हुआ है। आज इन शिक्षको ने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने सभी शिक्षकांे के अथक प्रयास और परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि जिले को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे ले जाना है, जिनमें आप जैसे उत्कृष्ट और नवाचारी शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को रायपुर में सम्मानित किया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन शिक्षकों में राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक उत्कृष्ट प्राचार्य,अतुल अलोनी शास.उ.मा.वि. बेन्दकुरा, राज्यपाल पुरस्कार कमलेश्वर प्रसाद बघेल, शास.उ.मा.वि. तेतलखुटी एवं उमेश श्रीवास, शास.प्रा.शा. डेण्डूपदर, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट शाला में द्वितीय स्थान प्राप्त, महेश कुमार सिन्हा, पूर्व मा ध्यमिक शाला तावंरबहरा गजानंद माधव मुक्ति बोध स्मृति पुरस्कार संतोष कुमार साहू,, शास.प्रा.शा. लफंदी, शिक्षा सम्मान कमलेश पटेल, प्रधानपाठक शास. हाईस्कूल मालगांव शामिल है।

राज्य स्तर पर प्राप्त करने इन शिक्षकांे को जिला शिक्षा अधिकारी ने भी बधाई दी है। इस अवसर पर जिला मिशन संचालक भी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close