शिक्षा समिति और पंच सरपंच ने की बांसवाड़ा स्कूल के प्रिंसिपल को हटाने की मांग, कलेक्टर से की मुलाकात

Shri Mi
2 Min Read

कांकेर।शिक्षा समिति के पदाधिकारियों व पंच सरपंच ने हायर सेकेंडरी स्कूल बांसवाड़ा में पदस्थ प्रिंसिपल को हटाने की मांग कलेक्टर से की है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। वहीं प्रभारी कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान भी प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए थे। सोमवार को प्राचार्य के द्वारा स्कूल में बालक पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक बुलाकर प्राचार्य खुद नदारद रहे।जिसे पालक आक्रोशित होकर शिकायत करने पहुंच गए।कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सरपंच रामचरण कोर्राम उपसरपंच भारत भूषण और साला शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोहित नेताम ने बताया कि स्कूल का प्रिंसिपल अक्सर स्कूल से नदारद रहते हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

13 अगस्त को प्रभारी कलेक्टर संजय कन्नौजे ने स्कूल निरीक्षण किया था तो उस दौरान भी प्रिंसिपल बिना सूचना नदारद थे।जिसके बाद भी उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए।जिसके बाद वही उनके खिलाफ किसी प्रकार की करवाई नही किये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।शिकायत करने पहुंचे ओमेंद्र नेताम मुन्नाराम कुलदीप,चिंताराम नेताम, वीरेंद्र साहू ने बताया कि प्राचार्य के खिलाफ पहले भी कलेक्टर से शिकायत कर चुके हैं।बार-बार शिकायत के बाद भी उन्हें अन्यत्र हटाने की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close