छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय बैठक सम्पन्न,22 सितम्बर को होगा प्रांताध्यक्ष का चुनाव

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय बैठक 10 सितम्बर को रायपुर में सम्पन्न हुई।सर्व प्रथम मां भगवती के तैलचित्र पर माल्यार्पण उपरांत पूजा अर्चना किया गया।उसके बाद देश का राष्ट्रीय गान किया गया। प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक प्रारम्भ हुई ।इस बैठक में सबसे पहले प्रदेश के सहायक शिक्षको की चार सूत्रीय मांगों के संदर्भ मेँ चर्चा किया गया तथा उन मांगो को शासन से पूरा कराने के लिए व्यापक रणनीति बनाया गया तथा वेतन विसंगति के लिए पांच सदस्यीय ड्राफ्रिंग कमेटी का गठन कर विसंगति का पूरा मसौदा तैयार के 15 दिवस के भीतर शासन-प्रशासन से मुलाकात कर इसे शीघ्र पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही संकुल स्तर पर फेडरेशन पदधिकारियो के गठन का निर्णय लिया गया।पूर्व प्रान्तीय संयोजक जाकेश साहू को हमेशा के लिए फेडरेशन से बर्खास्त कर कभी भी शामिल नही करने का सभी उपस्थित पदाधिकारियो ने निर्णय उपरांत प्रस्ताव पारित किया।

अंत मे संघ के बाइलेज के अनुसार 22 सितम्बर को प्रांताध्यक्ष, प्रान्तीय सचिव,कोषाध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष, सहसचिव व अन्य पदधिकरियो का वोटिंग के माध्यम से आम चुनाव का घोषणा किया गया जिसका चुनावी कार्यक्रम तय किया गया

आज इस बैठक में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी कुर्रे,सीडी भट्ट,उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी,प्रान्तीय सचिव सुखनन्दन यादव,कोषाध्यक्ष शिव सारथी,महामंत्री छोटे लाल साहू,प्रान्तीय प्रवक्ता बसन्त कौशिक,प्रान्तीय संयोजक इदरीश खान,प्रान्तीय सहसचिव संकीर्तन नन्द,सम्भागीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, कौशल अवस्थी,शिव मिश्रा,रविप्रकाश लोहसिंघ,जिलाध्यक्ष-टिकेश भोय,शंकर साहू,कृष्णा वर्मा, देवनारायण गुप्ता,ईश्वर चंद्राकर,
रमेश पटेल,धीरेंद्र साहू सहित आदित्य गौरव, यशवंत,केतन साहू,हेम साहू,तुलसी पटेल,प्रकाश बघेल,विवेक चंद्राकर,दिनेश नायक,चिंताराम पटेल,लोकेश्वर मोंगरे,अशोक तेला,आत्माराम साहू,महेंद्र कुमार साहू,कमलेश नायक,राजेश भालेराव, दोलामनी साहू,हरिशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में प्रान्त,सम्भाग,जिला,ब्लाक के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close