उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी की प्रशंसा….CM भूपेश ने की मुलाकात….

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने उपराष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ के कोसे से बनी शाल और बेलमेटल का नंदी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे विकास कार्योंं पर उपराष्ट्रपति के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन पौष्टिक भोजन निशुल्क देने की योजना की शुरूआत की जा रही है। यह कदम प्रदेश को कुपोषण एवं एनीमिया के पीड़ा से मुक्ति दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम होगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

CM बघेल ने प्रदेश में संचालित हो रहे विभिन्न विकास कार्योंं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को नया जीवन देने की पहल की जा रही है, जिसकी उपराष्ट्रपति ने प्रशंसा भी की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close