राज्यपाल,गृह और शिक्षा मंत्री का नगर आगमन..दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल….प्रेमसाय करेंगे खिलाड़ियों का सम्मान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— राज्यपाल अनुसुईया उईके अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। इस दौरान प्रदेश मंत्रीमंडल के प्रमुख मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल अनुसुईया उईके 14 सितंबर को सुबह 9.55 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर सुबह 10.25 बजे चकरभाठा एयरपोर्ट बिलासपुर पहुंचेंगी। सड़क मार्ग से हॉटल सेंट्रल पाईंट इंटरनेशनल बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
                      सुबह 10.35 बजे होटल पहुंचने के बाद 11 बजे तक राज्यपाल का समय आरक्षित रहेगा। 11 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम के बाद हॉटल से चकरभाठा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगी। दोपहर 1.20 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकाप्टर से पुलिस परेड ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगी। इस दौरान राज्यपाल के साथ पूरे समय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल भी रहेंगे।
स्कूली शिक्षामंत्री का कार्यक्रम
            स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंंह टेकाम रायपुर से प्रस्थान कर 14 सितम्बर को बिलासपुर 12 बजकर 30 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेंगे। इस दौरान प्रेमसाय सिंह का पेड्रीडीह चौक, नयापारा तीफरा चौक, मंदिर चौक में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।  स्कूली शिक्षा मंत्री एक बजकर 30 मिनट पर शिवतराई के लिए रवाना होंगे। 2 बजे शिवतराई विकासखण्ड कोटा में आयोजित अलंकरण प्राप्त खिलाड़़ियों को सम्मानित करेंगे। रात्रि 8 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
close