डॉ.रमन सिंह बोले – नान अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही कांग्रेस सरकार, भाजपा की छवि ख़राब करने की कोशिश

Shri Mi

विधानसभा चुनाव ,chhattisgarh,raman singh,bjp,cg,cg bjp,dharamlal kaushik,bastar,briefरायपुर।नान मामले में गंभीर आरोपों के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार नान के अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है। अपराधियों के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की कोशिश की जा रही है।कांग्रेस का फिर से एक बार घिनौना चेहरा सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन ने कहा कि सबसे पहले दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए भीमा मंडावी की हत्या को नक्सल घटना बताने की कोशिश की गई हैइसके बाद मंतूराम पवार से दबाव बनाकर पहले से एकदम अलग बयान दिलाया गया.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहे चार साल तक जेल में रहे शिवशंकर भट्ट से बयान दिलाकर भाजपा की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. डाॅ. रमन सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कभी सीएम हाउस में न तो पैसे लेकर किसी के जाने जैसे बात हुई, न ऐसा करना संभव है.

वहां जाने आने वाले हर व्यक्ति के संबंध में एंट्री होती है. दबाव बनाकर तमाम बातें कहने पर मजबूर की जा रही है. अपराधियों को सत्तारूढ़ पार्टी संरक्षण देकर बदनाम करने की साजिश रच रही है. आगे कानूनी सलाह लेकर उचित कार्रवाई करेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close