फेडरेशन का प्रान्तीय चुनाव 22 को, प्रान्तीय सचिव के उम्मीदवारी के लिए शिव सारथी ने भरा नामांकन

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- छग सहायक शिक्षक फेडरेशन पंजीयन क्रम-1222101859545 का आम प्रान्तीय पदाधिकारीयो का चुनाव 22 सितम्बर को भीमाशाह भवन साहू काम्प्लेक्स टिकरापारा रायपुर में है जिसके लिए छग के सहायक शिक्षको ने अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश किया है जिसमें से बिलासपुर से फेडरेशन के पूर्व कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने भी प्रान्तीय संयोजक रंजीत बनर्जी औऱ अपने प्रस्तावक प्रमोद कीर्ति तथा समर्थक अशोक कुर्रे के साथ प्रान्तीय सचिव पद के लिए अपना नामांकन पत्र बिलासपुर के जिलाध्यक्ष और नामांकन अधिकारी डीएल पटेल को सौपा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिव सारथी ने प्रान्तीय सचिव पद की दावेदारी करते हुए अभी प्रान्तीय संयोजको,सम्भाग अध्यक्षो,जिला व ब्लाक अध्यक्षो से अपील किया है कि उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाये।सारथी का कहना है की अगर वे सचिव पद पर निर्वाचित होते है तो निश्चित ही उनके पूर्व कार्य और अनुभव का लाभ फेडरेशन को मिलेगा क्योकि पूर्व में भी वे शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय एम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव के पद पर 7 वर्ष कार्य कर चुके है और उन्हें आम शिक्षक साथियो की मांग को किस प्रकार से शासन और प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष रखना है भलीभांति पता है

कारण की वे अपने पूर्व संघ के माध्यम से सभी प्रकार के प्रशासनिक डेलिगेशन में जाते रहे है और शिक्षकी समस्याओ को दमदारी से रखते रहे है जिसका लाभ वर्तमान मेँ भी मिलेगा साथ ही वे विधि स्नातक LLb अहर्ताधारी है और बतौर वकील बिलासपुर जिले न्यायालय और हाईकोर्ट में 2 साल वकालत किये है जिसके कारण शिक्षको की मांग वेतन विसंगति,क्रमोन्नति का तकनीकी ज्ञान बहुत अच्छे से है जिसे हर मंच पर चाहे वो मुख्यमंत्री हो,शिक्षा सचिव हो या हाईकोर्ट सभी जगज पूरी दमदारी के साथ उठाने मेँ सक्षम है।इसीलिए पूरे प्रदेश भर के प्रांतीय संयोजको, सम्भाग, जिलाज़व ब्लाक के अध्यक्षो वोटरों का एक तरफा रुझान मिल रहा है और शिव सारथी की जीत का 100% निश्चित है।शिव सारथी ने सभी साथियों का आभार औऱ धन्यवाद ज्ञापित किया है कि जिन्होंने उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close