भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T-20 मैच पर बारिश का खतरा, जानें कितने ओवर का हो सकता है मुकाबला

Shri Mi
1 Min Read

धर्मशाला।बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है, कवर्स से पानी को हटाया जा रहा है। ऐसे में टॉस करीब एक घंटे बाद किया जा सकता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। भारत की ओर से नवदीप सैनी और दीपक चहर पर तेज गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप् ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

कोहली ने इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। मैच से पहले कोहली ने कहा, ‘‘जिन खिलाड़ियों ने घरेलू प्रारूप, टी20 प्रारूप और आईपीएल में भी अच्छा किया है, उन्हें मौका देने जरूरी था। इसलिये मुझे लगता है कि यह एक संयोजन पर अडिग रहने की नहीं बल्कि बेहतरीन संतुलन ढूंढने की बात है। अगर पूरी दुनिया की टीमें नौं, दसवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही हैं तो हम क्यों नहीं।

धर्मशाला में शुरुआती टी20 इंटरनैशनल मैच आज (रविवार) खेला जाना है लेकिन बारिश के चलते टॉस में देरी हुई। यहां कल से ही बारिश हो रही है। अभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close