छग टीचर्स एसोसिएशन ने पंचायत मंत्री TS सिंहदेव से की मुलाकात,सहायक शिक्षक वेतन विसंगति,जन घोषणा पत्र में उल्लेखित सम्पूर्ण संविलियन,क्रमोन्नति समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल ने पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव से मुलाकात की।मुलाक़ात के दौरान उन्होंने सहायक शिक्षक वेतन विसंगति को प्रमुखता से रखते हुए जन घोषणा पत्र में उल्लेखित सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति/पदोन्नति की मांग रखी।साथ ही रायगढ़ जिले में शिक्षक पंचायत/एल.बी.संवर्ग की एरियर्स राशि का भुगतान हेतु 31.17 करोड़ राशि का आबंटन जारी करने की मांग भी की। पंचायत मंत्री के ओ.एस. डी. एस.एल.नायक संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से एरियर्स राशि का आबंटन जारी करने के संबंध में वृहद चर्चा हुई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिस पर उन्होने संयुक्त संचालक से तत्काल फोन से सम्पर्क कर रायगढ़ जिला हेतु आबंटन जारी करने निर्देशित किया।एसोसिएशन ने 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक एल.बी. संवर्ग को मध्यप्रदेश शासन व वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश व जन घोषणा पत्र के आधार पर पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की माँग की।

01 जुलाई 2019 को संविलियन हुए शिक्षक(LB) संवर्ग के शिक्षकों को विगत 03 माह का लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा।1 जुलाई 2019 को संविलियन हुए स्थानांतरित शिक्षक एल.बी. संवर्ग को स्थानांतरण आदेशानुसार स्थानांतरित शालाओं हेतु कार्यमुक्त करने रायगढ़ ज़िला को प्रमुखता से दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिला शिक्षाधिकारी को राज्य स्तर पर आदेश जारी करने की चर्चा एसोसिएशन ने की।

साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना करते हुए प्राचार्य/प्रधान पाठक/व्याख्याता/शिक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही करने ज्ञापन दिया।

छग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल मे अरविंद तिवारी, गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष,बिनेश भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, संतोष कुमार दास जिला महामंत्री,ब्लॉक अध्यक्ष में क्रमशः संतोष पटेल अध्यक्ष रायगढ़, नरेंद्र चौहान अध्यक्ष पुसौर, मनोज कुमार भारद्वाज अध्यक्ष खरसिया, रायगढ़ ब्लॉक पदाधिकारी क्रमशः मनीष नेगी उपाध्यक्ष रायगढ़, चक्रधर पटेल सचिव रायगढ़, नीरज माझी सहसचिव रायगढ़, सक्रिय साथी रमेश पटेल, परमेश्वर पटेल (रायगढ़), रमेश कुमार राठिया (धरमजयगढ़), एवं मदन चौहान शामिल रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close