शिक्षक व सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी,ये है दावा आपत्ति की अंतिम तिथि

Shri Mi
1 Min Read

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल,cgpet,chhattisgarh,news,exam,raipur,शिक्षक भर्ती ,ऑनलाइन आवेदन, भरने ,प्रक्रिया ,शुरू,25 अगस्त , दो पालियों ,परीक्षा,डिटेल,रायपुर,छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल,135 पदों,भर्ती,उप अभियंता,विद्युत-यांत्रिकीरायपुर।छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला एवं विज्ञान समूह) और शिक्षक अंग्रेजी माध्यम भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिए हैं.परीक्षा 11 अगस्त को दो पाली में हुई थी।मॉडल आंसर को व्यापम की वेबसाइट पर जारी किया गया है।व्यापम से मिली जानकारी के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर,डाक के माध्यम से या व्यापम की ईमेल आईडी दावाआपत्ति2019@जीमेलडॉटकॉम पर 23 सितंबर शाम 5:00 बजे तक सप्रमाण दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

दावा आपत्ति को ईमेल से भेजने परीक्षा का नाम ईमेल के सब्जेक्ट में एसईएई या एसईटीई दर्ज करना जरूरी होगा। बिना प्रमाण ,बिना नियत प्रारूप और अंतिम तारीख़ तथा समय के बाद मिले दावा आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close