शिक्षा महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन इस तारीख से,ये है अंतिम तिथि

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
chhattisgarh local news,cgwall,news portal,chhattisgarh,breaking news,bilaspurरायपुर।
राज्य के शासकीय, निजी शिक्षा महाविद्यालयों, संस्थाओं में संचालित बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड. और बी.एस.सी.बी.एड. पाठ्यक्रम 2019 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के लिए अंतिम चरण के आबंटन की प्रक्रिया 23 सितम्बर से ऑनलाइन प्रारंभ होगी। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 27 सितम्बर तक चलेगी। इस बार आंबटन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। पिछले वर्षों से अलग साक्षात्कार (काउंसलिंग) आबंटन की प्रक्रिया के स्थान पर अंतिम चरण प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।राज्य में डी.एल.एड. की कुल 6 हजार 710 सीटों में तीन चरण के आबंटन के बाद शेष रिक्त 2 हजार 567 और बी.एड. की कुल 14 हजार 150 सीटों में से तीन चरण के आबंटन प्रक्रिया के बाद शेष रिक्त लगभग 1670 सीटों के लिए 23 सितम्बर से एक बार विकल्प फार्म भरवाएं जाएंगे और दो बार आबंटन सूची जारी की जाएगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अंतिम चरण की प्रथम सूची 28 सितम्बर को जारी की जाएगी और प्रवेश की तिथि 30 सितम्बर से एक अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। अंतिम चरण की द्वितीय सूची 3 अक्टूबर को जारी होगी और प्रवेश की तिथि 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।

प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी जिस वेब साइट में विकल्प आवेदन भर रहे हैं, उसी साइट में रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आबंटन प्रक्रिया मंे बी.एड के लिए https://scertraipur.in/cgbed2019,डी.एल.एड.के लिए https://scertraipur.in/cgdeled2019, बी.ए.बी.एड. के लिए https://scertraipur.in/cgbabed2019 और बी.एस.सी.बी.एड. के लिए https://scertraipur.in/cgbscbed2019 वेबसाइट में संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close