जोगी कांग्रेस के इकबाल अहमद रिजवी बोले – मंतूराम पवार के बयानों की विश्वसनीयता पर लगा प्रश्न चिन्ह

Shri Mi
2 Min Read

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,chhattisgarh,evm hacking,news,hindi news,chhattisgarh news,सीजेआई रंजन गोगोई,सीजेआई दीपक मिश्रा,जज जस्टिस कुरियन जोसेफ,रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट,वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे),रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने एक बयान में कहा है कि एसआईटी के तथ्यहीन, आधार रहित आवेदन जिसमें न्यायालय से जोगी पिता-पुत्र के वाईस सैम्पल लिये जाने की मांग की गई थी, को खारिज कर दिया गया। इस निर्णय से जोगी विरोधियों के चेहरे मुरझा गये हैं तथा उन्हें घोर निराशा हाथ लगी है। कोर्ट ने एसआईटी के आवेदन को अपर्याप्त साक्ष्य के कारण सिरे से खारिज कर दिया है, जो अन्तागढ़ प्रकरण में मंतूराम पवार द्वारा लगाये आरोपों को झूठा सिद्ध करता है तथा मंतूराम के बयानों की विश्वसनीयता पर इस आदेश ने प्रश्न चिन्ह भी लगा दिया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिजवी ने अंतागढ़ उप चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार द्वारा शुरू से आज तक दिये गये बयानों में विरोधाभास को देखते हुये मंतूराम द्वारा समय-समय पर बदले गये बयानों को झूठा सिद्ध करने के लिये पर्याप्त है। स्पेशल कोर्ट के निर्णय से मंतूराम तथा उसके साथी जोगी विरोधियों में सन्नाटा पसर गया है। ऐसी विषम परिस्थिति निर्मित हो चुकी है कि हो सकता है मंतूराम अंतागढ़ प्रकरण में जिस दल के नेताओं ने उसे भड़काकर झूठी बयानबाजी करने बाध्य किया था, उनके नाम भी हो सकता है बौखलाहट एवं हताशा से ग्रसित होकर मंतूराम उजागर कर दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

यह भी पढे-लोकसभा चुनाव मे आठ वीवीपैट मशीनों मे आई थी खराबी,विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा बढ़ाए जाने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close