छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव…भारी मतों से जीतकर अध्यक्ष बने मनीष मिश्रा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश के समस्त 146ब्लाक अध्यक्ष सहित जिले के अध्यक्ष प्रदेश के प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का किया. प्रयोग लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत मनीष मिश्रा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष चुने गए।बस्तर से लेकर सरगुजा तक से मतदान करने हेतु पहुचे मतदाता।प्रदेश का पहला कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव सम्प्पन।छग सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रदेश कार्यकरणी का निर्वाचन स्थानीय भामा शाह भवन रायपुर में संम्पन्न हुआ।प्रदेश के समस्त जिलो से पहुचे मतदाता 146ब्लाक अध्यक्ष 28 जिला अध्यक्ष व 10 फाउंडर मेंबर 4 संभाग अध्यक्ष ने लिया मतदान में भाग.आज हुए प्रदेश कार्यकरणी के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री अशोक साहू समन्वयक रोशन लक़रा udt अभिषेक सालोमन udt ने विधिवत कराया निर्वाचन।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक चला ।शाम 4 बजे के बाद मतों की गिनती की गई 4 पदों के लिए हुए निर्वाचन में 4 रंगों के मत पत्र का किया गया उपयोग अध्यक्ष पद हेतु सफेद मतपत्र उपाध्यक्ष पद हेतु पिला मतपत्र सचिव पद हेतु गुलाबी मत पत्र था कोषाध्यक्ष पद हेतु नीला मतपत्र का हुआ उपयोग।लोतंत्रिक तरीके से निवाचन में अध्यक्ष पद हेतु मनीष मिश्रा ने एकतरफा 111 मत प्राप्त कर जीत हासिल की अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अस्वनी कुर्रे ने कुल 41 मत प्राप्त किया।

शिक्षाकर्मियों की मांगों पर होगी पॉइंट टू पॉइंट चर्चा,संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ को CM सहित शिक्षा मंत्री और सचिव से मिलाएंगे विधायक चंद्रदेव राय

उपाध्यक्ष पद पर शिव मिश्रा ने 90 मत प्राप्त कर जीत हासिल वही उपाध्यक्ष उम्मीदवार संकीर्तन नंद ने 62 मत प्राप्त किया।सचिव पद पर सुखनंदन यादव ने 91 मत प्राप्त प्राप्त कर जीत दर्ज की दूसरे उम्मीदवार शिव सारथी को 60 मत प्राप्त हुए।कोषाध्यक्ष पद पर कड़ा त्रकोणी मुकाबला रहा जिसमे अजय गुप्ता ने 59 मत प्राप्त कर विजय पाई वही अन्य दो उम्मीदवार चंद्र प्रकाश तिवारी को 50 व रंजित बनर्जी को 44 मत प्राप्त हुआ।

नगर तथा ग्राम निवेश, नान,DEO ऑफिस में गैरहाज़िर मिले अधिकारी-कर्मचारी,कारण बताओ नोटिस जारी

इस प्रकार प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी संघ का लोकतांत्रिक प्रकिया से चुनाव सम्पन्न कराया गया ।इस निर्वाचन की तैयारी को लेकर संभाग प्रभारियों क सबसे अहम भूमिका रही संभाग प्रभारी द्वय दिलीप पटेल कौशल अवस्थी सिराज बक्श व रवि लोहसिह ने काफी मेहनत कर सबसे बड़े संघ का गरिमामय चुनाव कराने में अपना भरपूर योग दान दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close