अच्छी बारिश से फसलों को मिला जीवन दान

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।बुधवार को दिनभर लगभग पूरे जिले में बारिश हुई है। इसे खेती के लिहाज से अमृत की बारिश मानी जा रही है। जिले में 15 दिनों से बारिश नहीं हुई थी। इससे खेत सूख रहे थे। कई फसल भी बर्बाद होने की स्थिति में आ गई थी। ऐसे में बुधवार को हुई बारिश ने मरती हुई फसल को जीवनदान दे दिया। इस बारिश से धान सहित कई तरह के फसलों के लिए लाभ दायक माना जा रहा है। अब फसल पकने तक किसानों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार,इन दिनों कर्नाटक के अंदरुनी हिस्से में और आसपास लगा हुआ रायल सीमा व तेलंगाना में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। यह माध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। साथ ही ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है।

माध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक द्रोणिका चक्रवाती घेरे के माध्य से होते हुए झारखंड तक बना हुआ है। यह तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अंदरुनी हिस्से से होकर गुजर रही है। इस तरह एक मजबूत सिस्टम तैयार हुआ है। इसी के चलते मंगलवार की रात में भी अच्छी बारिश हुई थी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close