शिक्षाकर्मियों के संपूर्ण संविलियन सहित कई मांगों की याद दिलाई,टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा मांग पत्र

Shri Mi

क्रमोन्नति ,खुशखबरी,LB,शिक्षकों,क्रमोन्नति-समयमान,लाभ ,निर्देश,जारी,DEO,BEO,पात्र LB शिक्षकों,लिस्ट, प्रस्ताव,आदेश,संवेदना अभियान,chhattisgarh,शासन, आर्थिक सहयोग,शिक्षाकर्मी,संविलियन,शिक्षाकर्मियों,chhattisgarh,pran,cps,ddoडौंडी(बालोद)– छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन विकास खंड डौंडी के पदाधिकारियो द्वारा आज ग्राम दारू टोला विकास खंड डौंडी में सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में उल्लिखित बिन्दुओ संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, पुरानी पेंशन बहाली आदि मांग को रख कर एक कार्यक्रम मे अमर जीत भगत, ,प्रभारी मंत्री बालोद जिला के किसी कारण वश कार्यक्रम मे न पंहुच पाने से उनके पार्टी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे को मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के नाम मांग पत्र सौपा। साथ ही आग्रह किया गया कि लंबित मांगो का पत्र उनके माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री के पास पहुचाने कहा गया । साथ ही ब्लाक अध्यक्ष ने कहा आगामी दिनों में डौंडी ब्लाक में मंत्री का आगमन पर पुनः स्मरण दिलाया जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मांग पत्र में पूर्ण संविलियन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली जो जन घोषणा पत्र में उल्लेखित किया गया है ,सभी सदस्यों ,पदाधिकारी की मौजूदगी में उक्त मांग सौपा गया ।चर्चा मे कार्यक्रम मे उपस्थित सरकार के प्रतिनिधियो ने मांगो को शासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया ।टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी जिले के प्रभारी मंत्री के तय कार्यक्रम मे ज्ञापन सौंपने की तैयारी मे थे।

परंतु किसी कारणवश मंत्री के न पंहुच पाने पर संगठन के पदाधिकारियो ने मांग पत्र को फ्रेमिंग कर मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के नाम सौंपा ।

उक्त अवसर पर छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन डौंडी के गजेन्द्र रावटे (ब्लाक अध्यक्ष),गुलाब भारद्वाज (संयोजक),लीलाधर ठाकुर उपाध्यक्ष,महेंद्र टांडिया -सचिव,सोहन मरकाम, योगेश ठाकुर ,गोवर्धन गवरना ,जनक सोनवानी ,आनंद सर्पा ,बंशी भुआर्य ,अशोक कुलदीप , रेवती साहू ,लिलेश बघेल  की उपस्थिति में मांग पत्र सौंपा गया ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close