मध्यान्ह भोजन योजना के तहत् कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-भारत सरकार के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों में किया जा रहा है। इसी क्रम में बलरामपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला प्रज्ञा बलरामपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न स्कूलों से मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों एवं पालकों के मध्य योजना का प्रचार-प्रसार,निर्धारित कुकिंग कास्ट के अन्दर विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करने की जानकारी सभी समूहों तक प्रसारित करना,प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त व्यंजनों को विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर मध्यान्ह भोजन मीनू में शामिल करना,प्रतियोगिता से रसोईयों/समूहों में स्वच्छता के साथ कुकिंग को प्रोत्साहित करना तथा बच्चों की पंसद के आधार पर मीनू तैयार करना है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला मुख्यालय बलरामपुर के शासकीय प्राथमिक शाला प्रज्ञा में स्व सहायता समूहों ने विभिन्न प्रकार स्वादिष्ट व्यंजन बनाये और छात्र-छात्राओं के साथ ही निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने भी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। व्यंजनों में प्रमुख रूप से मक्के की रोटी,पुड़ी,खीर,बरबट्टी-परवल की सब्जी,चने की सब्जी और चटनी आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का आयोजन शाला प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों की उपस्थिति में किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जन जागृति महिला स्व समूह महराजगंज अनिता एवं सुगंती,द्वितीय पुरस्कार शासकीय प्राथमिक शाला प्रज्ञा बलरामपुर रसोईया शंकरी एवं सुखियारो तथा तृतीय पुरस्कार शीतल महिला स्व सहायत समूह चित्तविश्रामपुर रसोईया सुनीता एवं बीना ने प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के सदस्यों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जय गोविन्द तिवारी,सहायक परियोजना समन्वयक बसंत सिंह, विकासखण्ड समन्वयक अनिल तिवारी, मण्डल संयोजक रामरतन सिंह,प्राचार्य शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर विमल दुबे,होम साइंस की शिक्षिका स्कोलस्टीका तिर्की एवं फिरदीना बड़ा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close