राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कलेक्टर ने किया,जिले के नगरीय निकाय वार्डों आरक्षण

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पांच नगरीय निकायों में वार्डो का आरक्षण की कार्यवाही आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थित में किया गया। वार्डों का आरक्षण परिसीमन 2019 तथा जनगणना वर्ष 2011 की स्थिति में जनसंख्या के आधार पर किया गया। सबसे पहले नगर पालिका परिषद बलरामपुर तत्पश्चात नगर पंचायत वाड्रफनगर, रामानुजगंज,राजपुर एवं कुसमी के वार्डो का आरक्षण लाटरी पद्धति से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के क्रम से किया गया।नगर पालिका परिषद बलरामपुर में अनुसूचित जाति मुक्त के लिए निरंक,अनुसूचित जाति महिला के लिए निरंक,अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए वार्ड क्रमांक 02,08,10 एवं 13, अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड क्र.03 एवं 05, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र.04,12 एवं 14,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र.11,अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र. 01,06 एवं 09,अनारक्षित वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र.07 एवं 15 आरक्षित किया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी प्रकार नगर पंचायत रामानुजगंज में अनुसूचित जाति मुक्त के लिए वार्ड क्र.05, अनुसूचित जाति महिला के लिए निरंक, अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए वार्ड क्रमांक 03,अनुसूचित जनजाति महिला के लिए निरंक,अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र. 08,12 एवं 15,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र.02,अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र. 01,10,11,13 एवं 14,अनारक्षित वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र.04,06,07 एवं 09 आरक्षित किया गया है।

नगर पंचायत वाड्रफनगर में अनुसूचित जाति मुक्त के लिए वार्ड क्र.09,अनुसूचित जाति महिला के लिए निरंक,अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए वार्ड क्र. 06,11 एवं 15,अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड क्र.03 एवं 12,अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र.01,08 एवं 13,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र. 05,अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र.04, 07 एवं 10, अनारक्षित वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र.02 एवं 14 आरक्षित किया गया है।

नगर पंचायत राजपुर में अनुसूचित जाति मुक्त के लिए वार्ड क्र.14,अनुसूचित जाति महिला के लिए निरंक,अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए वार्ड क्रमांक 01,02,11,एवं 15, अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड क्र. 03 एवं 12,अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र.04,05 एवं 10,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र.13,अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र.06 एवं 08,अनारक्षित वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र.07 एवं 09 आरक्षित किया गया है।

नगर पंचायत कुसमी में अनुसूचित जाति मुक्त के लिए वार्ड क्र. 06, अनुसूचित जाति महिला के लिए निरंक, अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए वार्ड क्रमांक 11, 12, 14 एवं 15,अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड क्र.04 एवं 13,अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र.08,09 एवं 10,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र. 05,अनारक्षित वर्ग मुक्त के लिए वार्ड क्र. 01 एवं 03,अनारक्षित वर्ग महिला के लिए वार्ड क्र. 02 एवं 07 आरक्षित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close