अधिकारी – कर्मचारी फेडरेशन मिला CM भूपेश बघेल से, एरियर्स भुगतान पर जताया आभार

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान फेडरेशन द्वारा राज्य में दीवाली पर्व के पहले शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त के भुगतान की घोषणा पर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने फेडरेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। इनका सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकार द्वारा इनके सहयोग और कर्तव्यनिष्ठता से कार्यों को सही ढंग से अंजाम तक पहुंचाया जाता है। इससे प्रदेश के विकास को सही दिशा और गति मिलती है। मुख्यमंत्री ने फेडरेशन की विभिन्न मांगों पर मुख्य सचिव से परीक्षण उपरांत उचित कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक  कमल वर्मा, राकेश साहू, विजय झा, आर.के. रिछारिया, राजेश चटर्जी, ओंकार सिंह, लक्ष्मण भारती, संजय सिंह, अजय तिवारी, डी.पी. टावरी, युगल वर्मा, गुलाब यादव, श्री देवलाल भारती, राजीव वर्मा,  यशवंत वर्मा,  सत्येन्द्र देवांगन, अनिल मालेकर, संतोष वर्मा, रमेश ठाकुर,  नीरज प्रताप सिंह, प्रदीप वर्मा, जगदीश गोस्वामी, अशोक पाटिल सहित फेडरेशन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close