बस्तर : नारंगी नदी आमा गुड़ा एनीकट टूटने की जांच होगी , CM भूपेश बघेल बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

Shri Mi

चित्रकोट।बस्तर ब्लॉक के नारंगी नदी स्थित आमागुड़ा एनीकट टूटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय कराए गए इस तरह के निर्माण की पोल खोल रही है। विपक्ष में रहते कांग्रेस जब भी निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत करती थी तो कोई सुनवाई नहीं होती थी। पर अब सरकार बदल गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीते दिनों दरभा ब्लाक के ग्राम छिंदवाड़ा मैं चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने सभा के बाद चर्चा करते यह बात बताते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में हैं।

उन्होंने कहा कि चित्रकूट उपचुनाव में भी इसके पक्ष में बेहतर माहौल है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस की टीम लगी हुई है। परिणाम पक्ष में आएगा पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक वोटों से कांग्रेस की जीत होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close