व्यवस्था के नाम पर प्रशासनिक प्रताड़ना के विरोध मे 22 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मे जोरदार विरोध प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव।प्रशासन की भर्राशाही से त्रस्त होकर  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने आखिर प्रशासन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। मामला गंभीर हो चला था, जिला ईकाई राजनांदगांव की अगुवाई में शिक्षक संघों के द्वारा संयुक्त रुप से आज़ व्यवस्था  के नाम पर जिलें के शिक्षकों को बेवजह परेशान करने को लेकर व अपनी लंबित 22 सूत्रीय मांगो को पूरा कराने राजनांदगांव मे हजारो शिक्षकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया व अपनें 24 घंटे का धरना कलेक्ट्रेट के ओवर ब्रिज के समक्ष जारी रखा हैं। सैकड़ो शिक्षक रात भर आज़ आंदोलन रत रहेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व मे आज़ जिलें भर के सैकड़ो शिक्षकों ने व्यवस्था के नाम पर शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा 150-200कि .मी .दूर ट्रांसफर किया गया हैं, जो कि नियम विरूद्ध हैं जबकि व्यवस्ता मात्र 8-10कि .मी .परिधि मे किये जाने का नियम हैं।

उक्त तुगलकी आदेश को निरस्त करने व स्थानीय 22 सूत्रीय लंबित माँगों का अब तक निराकरण नहीँ कियें जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने धरना देकर कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौपा ।

आज़ के आन्दोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने किया इस अवसर पर प्रान्तीय महामंत्री श्रीमति प्रेमलता शर्मा , राजकुमार यादव प्रांतीय महासचिव , राजू यादव प्रान्तीय सहसचिव , शंकर साहु जिला अध्यक्ष ,सरिता खान जिला सचिव ,  रोशन साहु ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला संयोजक छन्नूलाल साहू, , विकास मानिकपुरी, प्रेमलता शर्मा, मिलन साहू सहित ब्लाक अध्यक्षद्वय भक्ताराम मंडावी, कीर्तन मंडावी, देवकुमार यादव, मोहन कोमरे, सुनील शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मोहला , कौशल श्रीवास्तव, रामलाल साहू, हीरालाल मौर्य, रमेश साहू, रोशन लाल साहू, पदाधिकारीद्वय तुलेश्वर सेन, चन्द्रशेखर विजयवार, राजकुमार यादव, अजय राजपूत, ममता बघेल, नेहा खंडेलवाल, देशन पटेल, राजीव टेमरे, कीरत गनवीर, भोजकुमार साहू, पारख प्रकाश साहू, संजीव गंधर्व, भजन साहू, राजू यादव आदि ने जिलेभर के हजारो शिक्षक शामिल रहे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close