पीएमसी बैंक का पूर्व निदेशक गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

States And Union Territories Of India, Akshardham Temple Attack,मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले के मामले में बुधवार को सुरजीत सिंह अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया जो बैंक के निदेशकों में से एक है।मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है।

अरोड़ा को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष जांच टीम ने आज पूछताछ के लिए तलब किया था।ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने बताया कि अरोड़ा पीएमसी बैंक का एक निदेशक था और वह इसकी कर्ज समिति में भी शामिल था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘घोटाले में उसकी (अरोड़ा) भूमिका प्रकाश में आई है। वह कर्ज मंजूर करने वाली प्रक्रिया में शामिल था।’’

ईओडब्ल्यू 4,355 करोड़ रुपये का कथित घोटाला सामने आने के बाद एचडीआईएल समूह के प्रवर्तकों-राकेश और सारंग वधावन, पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरयाम सिंह और बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

TAGGED: ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close