अचानक बदला मौसम का मिजाज, गरज चमक के साथ बरसे बादल

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।शुक्रवार को दो बजे के करीब मौसम का मिजाज बदलने लगा। लगभग पौने तीन बजे  आसमान में काली घटाए छाने लगी 5 मिनट की तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रखा दिया। बदलो की गड गड़ाहट और आसमान में चमकती बिजली के बीच बूंदा बांदी होती रही। राहगीर जिसे जहाँ जगह मिली बारिश से बचने के लिए सर छुपाते नज़र आये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही जानकारों का कहना है कि अब इस बदले  हुए मौसम के मिजाज से वातावरण में ठंड का बढ़ना शुरू हो जायेगी।दीपावली से  ठीक 9 दिन पूर्व हुई बारिश ने व्यपारियों को चिंता में डाल दिया है।

खासकर फटाके के व्यापारी चिंतित हो उठे है। मिट्टी के दिये बनाने वाले कुम्हार भी इस बारिश सहम गए है। पहले बुवाई कर चुके किसान चिंतित नज़र आये,और बाद में बुवाई करने वाले किसानों को फसल में किट पतंगो का भय सता रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close