शिक्षक अधिकार रैली की जोरदार तैयारी, 20 नवंबर को राजधानी में होगा प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चारायपुर।चुनाव पूर्व आंदोलित शिक्षक संगठन के अगुआ और वर्ग 03के अधिकार के लिए सजगता से एक जुट करने वाले प्रदेश के शिक्षक नेता व छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक इदरीश खान और जाकेश साहु की जोड़ी ने अपने लंबित चार सूत्री मांग को लेकर पुनः सक्रिय होते हुए प्रदेश सरकार से अपने जन घोषणा पत्र मे उल्लेखित घोषणा का परिपालन सुनिश्चित कर मुख्य बजट मे वित्तीय व्यवस्था का प्रावधान कर कर्मोंन्न्त वेतन मान देने , वेतनमान मे व्याप्त विसंगति का निराकरण कर उच्चतर वेतन मान निर्धारण , सभी शिक्षको का सवीलीयन की मांग को पूर्ण कराने शासन का ध्यानाकर्षण करने राजधानी मे 20नवम्बर को एक दिवसीय शिक्षक अधिकार रैली का आयोजन किया है । सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

जिसमे प्रदेश के हजारो शिक्षक शामिल होंगे अधिकार रैली में वर्ग वाद की सभी बुराई को त्याग कर सभी वर्ग के शिक्षको से शामिल होने की अपील की है।

साथ अधिकार रैली को सफ़ल बनाने प्रदेश के सभी शिक्षक संगठन को आमंत्रित किया है यदि सभी संगठन एक मंच पर आ गए तो एतिहासिक आन्दोलन होगा ।

श्री खान ने अधिकार रैली में प्रदेश भर के शिक्षक अपनी संघीय निष्ठा से बहार आकर शिक्षक के रूप में आए और आवाज बुलंद करे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close