CCTV कैमरे में कैद हुए चोरी करते हुए बच्चे……. बैंक के अँदर ही पंचायत सचिव की जेब से निकाल लिए थे एक लाख रुपए

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा ) । पंचायत कार्य के लिए बैंक से राशि निकालने गया सचिव के जेब से एक लाख रुपए बैंक में 3 बच्चों ने बड़ी होशियारी से पार कर दिए ।पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । दिलस्प बात यह है कि चोरी करते बच्चे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे  तखतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जूना पारा के सरपंच अंबिका प्रसाद जयसवाल और सचिव अयोध्या तिवारी दोनों पंचायत कार्य में भुगतान के लिए सेंट्रल बैंक मैं राशि निकालने गए थे एक लाख रुपए  बैंक से सरपंच द्वारा राशि निकालने के बाद सचिव को निकाल कर दिया  ।  सचिव ने जेब में रख लिया था  । बैंक में तीन अज्ञात बच्चे थे ।  जिन्होंने बड़ी होशियारी से सचिव के जेब से एक बच्चे ने पैसा निकाला और दूसरे बच्चों को थमा दिया । इसके बाद  दूसरा बच्चा वहां से भाग गया  । फिर दोनों बच्चे भी बैंक से निकल कर भाग गए  ।   ।  उक्त पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई  । जहां सचिव ने बैंक मैनेजर को पैसे पार होने की जानकारी दी तो उन्होंने कैमरे में देखा तो 3 बच्चे इस घटना को अंजाम दे रहे थे  ।  सचिव ने उक्त आशय की शिकायत थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है  । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बैंक पहुंच गई है। पुलिस बैंक सा सीसीटीवी कैमरा कंगाल रही है। इस आधार पर चोरी करने वाले बच्चों की रतीसीजी शुरू कर दी गई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close