ट्रेजरी का सर्वर डाउन,दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन मिलना मुश्किल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।ट्रेजरी में सर्वर डाउन होने और इसका कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए जाने की वजह से दिवाली के पहले शासकीय कर्मचारियों को किया जाने वाला भुगतान लटकने की आशंका है। सर्वर डाउन होने की वजह से तमाम तरह के बिल पेंडिंग हो गए हैं।ट्रेजरी का सर्वर मंगलवार से डाउन है, जिसकी वजह से किसी तरह के बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा। यह समस्या केवल राजधानी ही नहीं, प्रदेशभर में इस तरह की स्थिति बनी हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह का इंतजाम नहीं किया गया है, जिसकी वजह से कर्मचारी इस बात पर चिंतिंत हैं कि उन्हें वेतन का भुगतान हो पाएगा अथवा नहीं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रेजरी में चलने वाले इस सर्वर का संचालन मंत्रालय से किया जाता है। कर्मचारी संघ की मांग के बाद भी सर्वर की यह समस्या दूर नहीं हो पाई और ना ही इसके लिए किसी तरह के विकल्प का रास्ता चुना गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार कभी-कभी सर्वर डाउन हो जाता है, जिसके कारण वहां फाइल बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सातवें वेतनमान के एरियर्स और इस माह के वेतन का भुगतान होना है, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण बिल पेंडिंग है, भुगतान नहीं हो रहा है। ट्रेजरी में ऐसे लोगों की बुधवार को भीड़ लगी रहीए जो अपने बिल के भुगतान की आस में ट्रेजरी पहुंचे थे। गुरुवार को सर्वर डाउन की समस्या ठीक हो पाएगी अथवा नहींए यह कह पाना मुश्किल है।

यह भी पढे-बगैर सूचना दिए ड्यूटी से नदारद, स्कूल के प्रिंसिपल समेत सात लोगों को नोटिस जारी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close