मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट,राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

Shri Mi
1 Min Read

Southwest Monsoon, Skymet, Monsoon To Hit Kerala, Skymate,रायपुर।मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, रायगढ़, बस्तर, सरगुजा, महासमुंद, राजनांदगांव, जांजगीर, गरियाबंद और बलरामपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

पिछले एक सप्ताह से रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण रात और दिन के तापमान में गिरावट आयी है। जिसके चलते अब रात में हल्की हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश की वजह से ठंड और भी बढ़ सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का पुर्वानुमान हैं कि आने वाले दिनों में बादल इसी तरह छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश भी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत समेत मानसून सक्रिय है जिसके चलते इसी तरह का मौसम रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बना रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close