स्कूल के प्रार्थना समय में गैरहाजिर तीन व्याख्याताओं को नोटिस जारी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा 3 व्याख्याता पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा के निरीक्षण के दौरान 23 सितंबर को सुबह 10:00 बजे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के व्याख्याता पंचायत शालेय प्रार्थना समय पर अनाधिकृत अनुपस्थित पाए गए।इस संबंध में पूछे जाने पर संस्था प्रमुख एवं अन्य द्वारा अनभिज्ञता प्रकट की गई।जिसके बाद उन्हें अपना जवाब तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने की बात कही गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जवाब समय सीमा में संतोषजनक ना पाए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त अनुसार कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है।

जिन तीन व्याख्याता पंचायतों को नोटिस जारी किया गया है उनमें सीएल लहरें, सुभांगी खोरी,बृजेश कुमार द्विवेदी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगहना में पोस्टेड है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close