Chhattisgarh-कलेक्टर ने दुर्घटनाग्रस्त युवक को अपनी कार में बिठया और अस्पताल पहुंचे, समय पर मिल गई मदद

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर।कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा बार-बार बैठकों में दुर्घटना ग्रस्त लोगों की मदद करने पर जोर दिया जाता रहा है। कलेक्टर अपने कथन और कर्म दोनों ही सार्थक करते तब दिखे जब आज 25 अक्टूबर को सूरजपुर तिलसिवंा नाला के समीप सुशील पाठक पिता नर्मदेश्वर पाठक निवासी अंम्बिकापुर दुर्घटनाग्रस्त हालत में दिखाई देने पर कलेक्टर ने तत्काल अपनी कार रोकी और इस आपातकालीन स्थिति को देखते हुए स्वयं ही अपनी कार में सुशील को बैठा कर अस्पताल पहुॅच गये।

जिला अस्पताल सूरजपुर में तत्काल प्राथमिक उपचार देने के बाद रिपोर्ट पर ज्ञात हुआ कि दुर्घटनाग्रस्त सुशील को दुर्घटना में हेयरलाईन सोल्डर फेक्चर है, जिसके उपचार उपरांत जिला अस्पताल सूरजपुर से सुशील पाठक को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close