VIDEO-इस सरकार ने मजदूरो को दिया तोहफा,बढ़ाई न्यूनतम मजदूरी

Shri Mi
2 Min Read

Arvind Kejriwal Mukhyamantri Kiraydaar Bilji Meter Yojana,Arvind Kejriwal, Election Commission, Aap, Mla, Office Of Profit Case,दिल्ली-दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिवाली के मौके पर दिहाड़ी मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल सरकार ने न्यूनतम मजदूरी को इजाफा करते हुए दिल्ली के अकुशल मजदूरों (Unskilled Labour) के लिए 14842 तो वहीं सेमी स्किल मजदूरों (Semi Skilled) के लिए 16341 न्यूनतम मजदूरी तय की है। इसके साथ ही सरकार ने श्रमिकों के लिए 6 महीने का महंगाई भत्ता भी तय किया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली सरकार को न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट का फैसला 6 महीने देर से आया जिसके चलते मजदूरों को इसका फायदा मिलने में थोड़ा वक्त लग गया। केजरीवाल सरकार ने दावा किया है कि इस बढ़ोत्तरी के साथ ही दिल्ली में मजदूरों की कमाई सबसे अधिक हो जाएगी। इसके अलावा सरकार के इस कदम से गरीब की जेब में पैसा जाएगा, जिससे डिमांड व सप्लाई बढ़ेगी और मंदी पर नियंत्रण होगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

न्यूनतम मजदूरी की नई दरें दिल्ली सरकार के फैसले के अनुसार अब दिल्ली में अकुशल श्रमिक/कर्मचारियों को 571 रुपये रोजाना यानी 14,842 रुपये महीना मेहताना मिलेगा। वहीं अर्धकुशल श्रमिक/कर्मचारी को 629 रुपये रोजाना के हिसाब से 16,341 रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close