जस्टिस शरद अरविंद बोबडे बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश,18 नवबंर को लेंगे शपथ,जानिए उनके बारे में 

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Justice SA Bobade) सुप्रीम कोर्ट के 47वें प्रधान न्यायाधीश (47 Chief Justice of India) बनने जा रहे हैं. जस्टिस शरद अरविंद बोबडे 18 नवंबर को पहले पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक हो सकता है. बता दें कि प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का ही नाम आ गया है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्सिट बोबडे के नाम पर आखिरी मुहर लगा दी है.

कौन हैं जस्टिस बोबड़े 

महाराष्‍ट्र के नागपुर में 24 अप्रैल, 1956 को जन्‍मे जस्‍टिस एसए बोबडे अभी सुप्रीम कोर्ट के जज हैं. वे महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर भी हैं. उनके पिता का नाम अरविंद श्रीनिवास बोबडे है. उन्‍होंने नागपुर विश्वविद्यालय (Nagpur University) से बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. एसए बोबडे 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट की खंडपीठ में अपर न्यायाधीश बने थे.

एसए बोबडे ने 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था. 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट में उन्हें पदोन्‍नत किया गया. उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को खत्म होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close