सफलता में कोई शार्टकट नहीं..आईजी ने कहा..कोई देखे या ना देखे..ईमानदारी से करें काम

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—-एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। 31 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।  रैली को सुबह 8 बजे एसईसीएल मुख्यालाय प्रशासनिक भवन प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज प्रदीप गुप्ता , अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा,निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन)  आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, महाप्रबंधक (सतर्कता) के.आर. राजीव, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पुष्पिता पण्डा, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षा संगीता शर्मा, शीनू निगम, पिंकी प्रसाद, श्रद्धा महिला मण्डल की अन्य सदस्य मौजूद थीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               रैली एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन से निकलकर एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक कार्यालय मुख्य द्वार होते हुए सरकण्डा थाना, पटवारी प्रशिक्षण कार्यालय और वसंत विहार काॅलोनी गेट होते हुए वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन पहुॅंची।

                  इस रैली में बड़ी संख्या में डीएव्ही वसंत विहार के छात्र-छात्राएं, डीएव्ही स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, एसईसीएल के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष अधिकारी-कर्मचारीगण, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण हाथों में प्ले कार्ड लेकर भ्रष्टाचार उन्मूलन का संदेश दिया। वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन पहुॅंचने पर अतिथियों ने रैली का स्वागत किया। 

                          रैली के समापन अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज प्रदीप गुप्ता (आईपीएस) ने कहा कि गरिमामय कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर खुशी हुई है। जब कभी कोई देख न भी रहा हो तो भी अच्छा कार्य कीजिए’’ अर्थात् कोई देखे या न देखे, कोई तारीफ करे या न करे हमें अपना कार्य ईमानदारी, निष्ठा से पूुरा करना है। ईमानदार प्रयास से अंत में व्यक्ति के साथ समाज और देश लाभा होता है। जो व्यक्ति अपने वर्कप्लेस में ईमानदार रहता है..वह जिंदगी के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी से कार्य करेगा। स्कूलों में आदर्श आचार संहिता के माध्यम से बच्चों का उत्कृष्ठ भविष्य निर्माण करेगा।

अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा कि ईमानदारी का रास्ता आसान है। इसे बस अपनाने की जरूरत है।ईमानदारी के रास्ते पर चलने वालों को काफी परेशान नहीं होना पड़ता है। 
निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा ने कहा रैली में अधिकारियों-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में भावी पीढ़ी स्कूली बच्चे और मातृ शक्तिं ने हिस्सा लिया। व्यक्ति यदि अपने जीवन में ईमानदारी को आत्मसात करे तो वह स्वमेव प्रगति पथ पर अग्रसर होगा।

                 मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी संगठन, समाज की प्रगति में बाधक है। इसके रोकथाम के लिए सतर्कता विभाग कार्य करती है। ईमानदारी को अपने जीवन में अपना लें तो भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने में सहायता मिलेगी। बच्चों से आव्हान किया कि जीवन में ईमानदारी से पढ़ाई करें शार्टकट से सफलता नहीं मिलती है।

              निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम ने कहा कि सतर्कता जागरूकता रैली के आयोजन से हमें सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद ने कहा कि लौह पुरूष सरदार पटेल के बताए सिद्धातों को अपने जीवन में आत्मसात करें। 

               कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) अनुपमा आनंद टेम्भुर्णीकर ने किया। आभार प्रदर्शन अरूण कुमार श्रीवास्तव उप प्रबंधक (सचिवीय) सतर्कता विभाग ने किया।  कार्यक्रम के अंत में रैली में शामिल लोगों के बीच स्मृति स्वरूप पौधे वितरित किए गए।

                                                                 जनसंपर्क विभाग                                                                एसईसीएल बिलासपुर
close