रसोई गैस सिलेंडर के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी, फटाफट चेक करें नई कीमतें

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।सरकारी तेल कंपनियों (ऑयल मार्केटिंग कंपनियों-OMCs) ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Rate Today) बढ़ाने का निर्णय लिया है. नवंबर के पहले दिन यानि 1 नवंबर से HPCL, BPCL और IOC की ओर से जारी रिपोर्ट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 76.5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि लगातार तीसरे महीने एलपीजी (LPG) के दामों में बढ़ोतरी की गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation-IOCL) के मुताबिक इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) में 76.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है कि 3 महीनों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने व्यवसायिक सिलेंडर के दाम 193 रुपये बढ़ गए हैं. 3 महीने पहले अगस्त में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 574.50​ रुपये के दाम पर मिल रहा था, जबकि व्यवसायिक गैस सिलेंडर 1,004​ रुपये के दाम पर मिल रहा था.

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर अब 681.50 रुपये हो गया है. अक्टूबर में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम 605 रुपये था. दिल्ली में व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है.

कोलकाता में घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 706 रुपये और 1,258 रुपये हो गया है. मुंबई और चेन्नई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम बढ़कर क्रमश: 651 रुपये और 696 रुपये हो गया है. मुंबई और चेन्नई में व्यवसायिक गैस सिलेंडर (19 किलो) की कीमत बढ़कर क्रमश: 1,151 रुपये और 1,319 रुपये हो गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close