बढ़ गया जन आंदोलन का दायरा…तखतपुर वासियों ने दिया साथ..किन्नरों ने भी की..हवाई सेवा की मांग

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर— धीरे धीरे हवाई सुविधा जन संघर्श समिति का अखंड धरना विशाल स्वरूप लेता जा रहा है। आंदोलन लगातार दसवें दिन समर्थकों की भीड़ पहले दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही दिखाई देने के साथ उग्र नजर आयी। तखतपुर तहसील से नागरिक मंच ने बिलासपुर पहुंचकर धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। आंदोलन में शिरकत कर चकरभाठा हवाई सेवा को जल्द से जल्द शुरू करने को कहा। किन्नर समाज ने भी आंदोलन का समर्थन कर हवाई सेवा जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                      राघवेन्द्र राव सभा भवन के सामने पिछले दस दिनों से हवाई सुविधआ जन आंदोलन टीम को लगातार समर्थन मिल रहा है। आंदोलन के दसवें दिन तखतपुर के नागरिक मंच ने मौके पर पहुंचकर बिलासपुर में जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। इतना ही बिलासपुर के किन्नर समाज ने भी हवाई सेवा में लेटलतीफे को लेकर ना केवल नाराजगी जाहिर की। बल्कि बिलासपुर के साथ केन्द्र सरकार के दोहरे चरित्र को लेकर जमकर नारेबाजी भी की है। 

                   धरना प्रदर्शन को समर्थन देने बिलासपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर तखतपुर के नागरिक मंच के लोग 10 बजे धरना पहुंच गए। धरना प्रदर्शन का समर्थन देने पहुंचे तखतपुर नागरिक मंच के प्रतितिधिमण्डल में जितेन्द्र पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य, अशोक ठाकुर-अधिवक्ता घनश्याम शिवहरे, अनिल सिह व्यापारी संघ अध्यक्ष तखतपुर, शिवनाथ देवांगन, हरविंदर सिंह हूरा, नवीन वर्मा, आयुश सिह ठाकुर, अजय सोनकर, गजेन्द्र गुप्ता, अश्विन देवागंन, दिनेश पाण्डेय, प्रदीप तिवारी-अधिवक्ता, मुकेश ताम्रकार मण्डल अध्यक्ष भाजयु.मोर्चा और अन्य साथियों ने बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू करने की पुरजोर मांग की। 

                अपने संबोधन में प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने कहा कि पूरा क्षेत्र बिलासपुर एयरपोर्ट की मांग का समर्थन करता है। हवाई सेवा शुरू होने का फायदा तखतपुर वासियों को होगा। मात्र आधे घंटे की दूरी पर हवाई सेवा की सुविधा मिलने से व्यापारियों के साथ जनता और जनप्रतिनिधियों को लाभ होगा। वक्ताओं ने कहा वर्तमान में रायपुर हवाई अड्डा जाने में 3 घंटे का समय लगता है। कई बार फ्लाईट छूट जाती है। इसलिए लोगों को एक दिन पहले ही रायपुर पहुंचना होता है।

                वक्ताओं ने बताया कि बिलासपुर अंचल से हर साल हजारों करोड रूपये का राजस्व मिलता है। बावजूद इसके सुविधा के नाम पर छलावा हो रहा है। लेकिन अब अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

बिलासपुर किन्नर समाज की भागीदारी
               धरना आंदोलन को बिलासपुर के किन्नर समाज ने भी समर्थन किया। समर्थन देने पहुंचे किन्नर समाज समाज के प्रतिनिधिमण्डल में राजा किन्नर, मोना किन्नर, जूली किन्नर, सलौनी किन्नर, मुन्ना किन्नर, वैषाली किन्नर, षहजादी किन्नर, आसमा किन्नर, जानकी किन्नर, सलमा किन्नर, बेवो किन्नर, तमन्ना किन्नर, गुडिया किन्नर एवं करीब 20 किन्नर साथी शामिल हुए।

           इस दौरान किन्नर समाज ने चिर परिचित अंदाज में गाना-बजाना कर हवाई सुविधा की मांग उठाई । राजा  और मोना किन्नर ने तर्क के साथ अपनी बातों को रखते हुए बिलासपुर से दिल्ली-बंबई-कलकत्ता तक हवाई सुविधा दिये जाने को कहा। किन्नर समाज के अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज बहुत बड़ी आबादी यात्रा के लिए हवाई जहाज को प्राथमिकता से लेने लगी है। हम लोग भी सामाजिक सम्मेलनों में भाग लेने देश के कोने कोने में जाते हैं। हवाई सेवा शुरू होने से समय की बचत के साथ यात्रा आसान होगी। इस दौरान किन्नरों ने शासन को चेतावनी देते हुए  कहा कि यिद मांग को गंभीरता के साथ नहीं लिया गया तो तथाकथित बड़े कहलाने वाले लोगों को  घेराव किया जाएगा। किन्नर समाज प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए मजबूर होगा। 

                      धरना आंदोलन के दसवें दिन अनिल टाह, सूर्यकान्त चतुर्वेदी, अशोक भण्डारी, तरू तिवारी, रामशरण यादव, मनोज तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिह, बद्री यादव, चंद्र प्रदीप वाजपेयी,सुशांत शुक्ला दीपांशु श्रीवास्तव, विकास नायक, दिव्य गोस्वामी, समीर अहमद, अभिषेक सिंह, राजा अवस्थी, गोपाल दुबे,अमर बजाज, मुकेश ताम्रकार, स्वप्निल शर्मा, दुष्यन्त शुक्ला, रोशन सिंह, अमित नागदेव, सुरेश जजोदिया, यशवंत प्रतापसिंह, देवेन्द्र मिश्रा, अनिल घोरे, राकेश कुमार दुबे, रमाकान्त सोनी, विनय दीक्षित, संतोश पिपलवा, सब्बीर अली।, भुट्टो राज, केशव गोरख, संजय पिल्ले, अमित नागदेव, आकाष सोनी, शव षर्मा समेत अन्य लोगों ने शिरकत किया।

                  हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने बताया कि आंदोलन के ग्यारहवें दिन सतनामी समाज के लोगों ने धरना आंदोलन में शिरकत करने का एलान किया है।

 

close