जनचौपाल-भेंट मुलाकात:दोनों पैरों से शत प्रतिशत दिव्यांग किशन कुर्रे और कुलेस्वर यादव को मिली मोटराइज्ड ट्रायसायकल

Shri Mi
2 Min Read

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां उनके निवास में  आयोजित जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग जिले के पंचदेवरी गांव से आए किशन कुमार कुर्रे और नवा रायपुर उपरवारा के कुलेस्वर यादव को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान की। किशन कुमार ने दसवीं तक पढ़ाई की है वह अपने पिता के साथ मजदूरी और ट्रक में कंडेक्टरी कर घर परिवार के जीवन यापन में सहयोग कर रहे थे। लेकिन वर्ष 2013 में हुई एक सड़क दुर्घटना में उनके दोनों पर कट गए और कहीं भी आने-जाने के लिए असमर्थ हो गए। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जन चौपाल में मुख्यमंत्री जब उनके पास मिलने पहुँचे तो किशन ने उनसे मोटराइज ट्रायसायकल उपलब्ध कराने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मोटरसाइकिल किशन कुमार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ट्रायसायकल पाकर किशन कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। किशन कुमार कुर्रे बताते हैं कि मोटराइज्ड ट्रायसायकल के माध्यम से उन्हें अब आवागमन में सुविधा होगी।

इसी तरह जन चौपाल में नवा रायपुर ऊपरवारा निवासी  कुलेश्वर यादव को मुख्यमंत्री ने मोटराइज ट्रायसायकल प्रदान की। कुंलेश्वर  के ब्रेन में पानी भर गया था जिसे निकालने के लिए दो से तीन ऑपरेशन हुए दुर्भाग्यवश उनका कमर के नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो गया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या सुनी और उन्हें मोटराइज ट्रायसायकल उपलब्ध कराई। कुलेश्वर यादव घर में ही किराना दुकान प्रारंभ करना चाहते है उन्होंने कहा कि अब उन्हें सामान लाने ले जाने में आसानी होगी। कुलेश्वर ने  10वी तक की पढ़ाई की है । 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close