जिले वासियों को CM भूपेश बघेल देंगे 147 करोड़ 17 लाख रूपये की सौगात,करेंगे विभिन्न कार्याें का लोकार्पण व शिलान्यास

Shri Mi
9 Min Read
bhupesh baghel,congress,amit jogi,mayawati,chhattisgarh,vidhansabha election,news,cgwall

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 08 नवम्बर 2019 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रवास के दौरान 147 करोड़ 17 लाख 30 हजार रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे विकासखण्ड कुसमी तथा रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रम में 40 करोड़ 42 लाख 55 हजार रूपये के कुल 14 कार्यों का लोकार्पण एवं 47 करोड़ 97 लाख 88 हजार के 30 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रामानुजगंज में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 करोड़ 61 लाख 80 हजार रूपये की लागत से कपसरा से हाथीड़ांड़ से रजखेता से धनवार मार्ग का नवीनीकरण,03 करोड़ 69 लाख 16 हजार रूपये की लागत से निर्मित बसंतपुर-लमोरी से मुरकौल मार्ग पुल-पुलियों सहित,95 लाख 35 हजार रूपये की लागत से विकासखण्ड रामचन्द्रपुर में शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल भवन का निर्माण, 7 करोड़ 50 लाख 56 हजार रूपये की लागत से बलरामपुर में शासकीय आवास भवन का निर्माण, 40 लाख 68 हजार रूपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय रामचन्द्रपुर में आवासीय भवन का निर्माण,1 करोड़ 87 लाख 96 हजार रूपये की लागत से पण्डरी में प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन का निर्माण, 2 करोड़ 12 लाख 24 हजार रूपये की लागत से बलरामपुर में पहाड़ी कोरवा आश्रम भवन का निर्माण, 3 करोड़ 18 लाख 22 हजार रूपये की लागत से जिला मुख्यालय बलरामपुर में बस स्टैण्ड का निर्माण तथा 31 लाख 85 हजार रूपये की लागत से रेस्ट हाउस रामानुजगंज का विस्तार कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा 90 लाख 54 हजार रूपये की लागत से जामवंतपुर उत्तरटोला से भितियाही में सेलेट नदी पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 65 लाख 69 हजार रूपये की लागत से ककनेशा पश्चिमपारा से बेदरीपारा सड़क में बलछोटा नदी पर पुल निर्माण,19 लाख 50 हजार रूपये की लागत से वाड्रफनगर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण तथा उर्जा विभाग द्वारा 2 करोड़ 46 लाख की लागत से महावीरगंज एवं 2 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से बसंतपुर में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगेे।

इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज द्वारा 01 करोड़ 16 लाख 04 हजार रूपये की लागत से निर्मित रामानुजगंज जेल में अतिरिक्त बैठक का निर्माण, 73 लाख रूपये की लागत से बलरामपुर में बलरामपुर में निशक्तजन भवन का निर्माण, 31 लाख 24 हजार रूपये की लागत से पशु रोग अनुसंधान केन्द्र भवन का निर्माण, 45 लाख 46 हजार रूपये की लागत से बलरामपुर में बैरक सहित बाउण्ड्रीवाॅल का निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 3 करोड़ 86 लाख 48 हजार रूपये की लागत से पुटसुरा, ओरंगा, डिण्डो, पिपरौल, बिशुनपुर, पुरानडीह, शारदापुर, ढढ़िया में नलजल योजना का निर्माण, जल संसाधन विभाग रामानुजगंज द्वारा 04 करोड़ 19 लाख 38 हजार रूपये की लागत से ककनेशा जलाशय योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य, 5 करोड़ 53 लाख 04 हजार रूपये की लागत से मानिकपुर जलाशय के अन्तर्गत बांध निर्माण का शेष कार्य, 7 करोड़ 74 लाख 23 हजार रूपये की लागत से गम्हरिया जलाशय योजना के अन्तर्गत बांध एवं नहर का निर्माण कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 25 लाख रूपये की लागत से तातापानी में सामुदायिक भवन निर्माण, 15 करोड़ रूपये की लागत से 500 डबरी का निर्माण कार्य, पुलिस विभाग द्वारा 20 लाख रूपये की लागत से रामानुजगंज में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सह आवास भवन का निर्माण, छ0ग0 स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 06 करोड़ 70 लाख 10 हजार रूपये की लागत से जवाहरनगर, रामचन्द्रपुर और सनावल में 3600 मीट्रिक टन गोदाम निर्माण, तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 01 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से पंडित दीनदयाल समाज मांगलिक भवन निर्माण, 05 लाख 05 हजार की लागत से रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 07 में मुक्तिधाम में अहाता निर्माण,19 लाख 33 हजार की लागत से रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 03 में सी0सी0 रोड निर्माण,16 लाख 33 हजार रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 03, 04 एवं 12 में आर.सी.सी. नालियों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम विकासखण्ड कुसमी के श्रीकोट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के अन्तर्गत 40 लाख 68 हजार रूपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय कुसमी प्राचार्य निवास,प्राध्यापक निवास तथा तृतीय एवं चुतुथ वर्ग कर्मचारी सहित कुल 5 आवासीय भवन,02 करोड़ 07 लाख 27 हजार रूपये की लागत से जिला बलरामपुर के शंकरगढ़ में नवीन आई.टी.भवन,01 करोड़ 07 लाख रूपये की लागत से कुसमी में कन्या छात्रावास भवन, 46 लाख 93 हजार रूपये की लागत से सामरी में निरीक्षण कुटीर में भवन,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 01 करोड़ 92 लाख 28 हजार रूपये की लागत से एस.एच.12 पटना-जशपुर रोड आर.डी. 139.10 किलोमीटर से जलबोथा सड़क के सेमराखाड़ नदी पर पुल निर्माण एवं 03 करोड़ 09 लाख 63 हजार रूपये की लागत से एस.एच.12 पटना-जशपुर रोड आर.डी. 134.05 किलोमीटर से बैरडीहकला सड़क के भूपका़ नदी पर पुल निर्माण, पुलिस विभाग अन्तर्गत 19 लाख 50 हजार रूपये की लागत से कुसमी में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन, ग्रामीण यांत्रिकी संभाग बलरामपुर के अन्तर्गत 57 लाख 44 हजार रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाहरनगर में 02 जी-टाईपी तथा 02 एच-टाईप आवासीय भवन, 27 लाख 20 हजार रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग में एच-टाईप आवासीय भवन, 28 लाख 51 हजार रूपये की लागत से उप स्वास्थ्व केन्द्र मदगुरी, 13 लाख 20 हजार रूपये की लागत से कोरंधा पशु औषधालय भवन, 09 लाख 65 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में मरच्युरी कक्ष, 09 लाख 94 हजार रूपये की लागत से तहसील कार्यालय कुसमी में माॅडल रिकार्ड रूम का लोकार्पण करेंगे।

इसी प्रकार निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज अन्तर्गत् 03 करोड़ 98 लाख 35 हजार रूपये की लागत से करासी से घुघरीकला मार्ग निर्माण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत 33 लाख 8 हजार रूपये की लागत से ग्राम कोरंधा में नल-जल योजना का कार्य, 39 लाख 21 हजार रूपये की लागत से ग्राम कंचनटोली में नल-जल योजना का कार्य, 46 लाख 25 हजार रूपये की लागत से ग्राम करकली में नल-जल योजना का कार्य,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत 15 करोड़ रूपये की लागत से 500 डबरी निर्माण कार्य,10 करोड़ 49 लाख 11 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत 373 निर्माण कार्य, 01 करोड़ 62 हजार रूपये की लागत से शिक्षा अनुदान मद अन्तर्गत 24 लघु निर्माण कार्य, पुलिस विभाग अन्तर्गत 50 लाख रूपये की लागत से नवीन थाना भवन कोरंधा का निर्माण कार्य, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन अन्तर्गत 3 करोड़ 44 लाख 49 हजार रूपये की लागत से 5400 एमटी गोदाम निर्माण, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अन्तर्गत 9 करोड़ 78 लाख 54 हजार रूपये की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य, 30 लाख 15 हजार रूपये की लागत से विद्युत कार्यालय के सामने शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स निर्माण,13 लाख 80 हजार रूपये की लागत से सी.एम.ओ.कार्यालय के सामाने शाॅपिंग काम्प्लेक्स निर्माण,14 लाख 22 हजार रूपये की लागत से मटन मार्केट में शेड निर्माण,10 लाख रूपये की लागत से ईदगाह में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, 49 लाख 36 हजार रूपये की लागत से अशोक गुप्ता के घर से थाना तक नाली निर्माण तथा शिक्षा विभाग अन्तर्गत 01 करोड़ 50 लाख 46 हजार रूपये की लागत से कुसमी के ग्राम सबाग एवं राजपुर के ग्राम भेण्डरी में हाईस्कूल भवन का निर्माण का शिलान्यास करेंगे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close