दस हज़ार घुस लेते महिला बाबू पकड़ाई,मामला सकरी उपतहसील का,किसान की शिकायत पर हुआ कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।एसीबी की टीम ने सकरी स्थित उपतहसील आफिस में छापामार करवाई करतेहुए महिला बाबू को दस हज़ार नोटजे साथ रँगे हाथों गिरफ्तार किया है।महिला बाबू का नाम मंजू एक्का बताया जा रहा हैं।एसीबी टीम ने आज दोपहर एक बजे के करीब सकरी स्थित उपतहसील कार्यालय में छापा मार कार्रवाई की है।टीम ने एक महिला बाबू को रँगे हाथ दस हज़ार के नोट के साथ पकड़ा है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूत्रों के अनुसार मंजू एक्का तहसील कार्यालय के बाबू के महत्वपूर्ण पद पर पोस्टेड है।बाईट कुछ महीने से परसदा निवासी ब्रम्हानंद रिकॉर्ड दुरुस्ती को लेकरबाबू से मिल रहा था।

लेकिन महिला बाबू के 10 जाज़र रुपए की मांग की।साथ ही कहा कि दस हज़ार रुपए के रिकॉर्ड दुरुस्त नही होगा।इसके बाद ब्रम्हानंद बिलासपुर के एसीबी ऑफीस में पहुंच।घटना करीब 10 अक्टूबर की है।ब्रम्हानंद ने एसीबी को बताया मंजी एक्का दस हज़ार रुपए लेकर रिकॉर्ड दुरुस्त करने की बात कह रही है।आज एसीबी कीटीम ने ब्रम्हानंद के हाथ 10 हज़ार रुपए पर पाउडर लगाकर दिया।

और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए सकरी उपतहसील कार्यालय पहुंच।जैसे ही महिला बाबू ने 10 हज़ार रुपये लिए तत्काल एसीबी टीम ने कैद किया।हाथ धुलाने के बाद उसके हाथ से कलर भी निकला और महिला से पूछताछ अभी जारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close