किसान सम्मान निधि की राशि जमा नहीं हुई किसानों के खाते में,इस वजह से हो रही गड़बड़ी

Shri Mi
2 Min Read
7th pay commission,latest,news,india,salary,20 हजार शिक्षकों , 3 महीने, तनख्वाह,टीचर्स एसोसिएशन , मांग,नवरात्रि,दशहरा , लंबित वेतन, भुगतान,कर्मचारियों, तनख्वाह बढ़ी, महीने, मिलेगा, दैनिक वेतनभोगियों ,बढ़ा हुआ, वेतन,Modi Governmet, Employees Salary, Equal Wage, Equal Pay For Equal Work, Dopt, Equal Pay Act,,7th pay commission,government,employees,waiting,bonus,other benefits,festival,season,7th Pay Commission, 7th CPC ,Latest News, Today,india,SevLok Sabha Election 2019, General Election 2019, Lok Sabha, Lok Sabha Seats, Lok Sabha Election 2019 Schedule Date, Electoral Bonds, Chunavi Bond, Electoral Bond Meaning, Pm Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress, Bjp,enth Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,

जांजगीर-चाम्पा।केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खातों में सालाना 8 हज़ार देने की योजना बनाई गई थी। जिसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि का नाम दिया गया।केंद्र सरकार से योजना की दूसरी किस्त जारी हो गई है लेकिन अब तक ज्यादातर किसानों के खातों में यह सम्मान निधि की राशि नहीं आई है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिससे किसानों के खातों में हर साल 8 हज़ार आना है। इसके लिए जिले के तकरीबन साथ हज़ार किसानों ने घोषणा पत्र भरकर भू अभिलेख विभाग में जमा किया था। जिसे पटवारियों ने ऑनलाइन एंट्री की जिसमें से लगभग 20000 किसानों का आवेदन अमान्य हो गया है।

ऐसे किसान जिनका राष्ट्रीय कृत बैंक में खाता है उनका सम्मान निधि की दूसरी किस्त आ गई है तथा इसी के साथ जिनका सेवा सहकारी बैंक में उनका सम्मान निधि की राशि तक नहीं हो पाई है। बता दे कि किसानों द्वारा घोषणा पत्र दिया गया था ऐसे में जिन किसानों की स्पेलिंग में त्रुटि हो रही है।

उन किसानों को जानकारी जानकारी एसएमएस के जरिए मिल रही है ताकि उनका किसान सम्मान निधि राशि वापस आ सके।वही जिनका आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग तथा किसान पुस्तिका में स्पेलिंग अलग-अलग है जिसके कारण किसान इस योजना से वंचित रह गए हैं।

इसके अलावा रिकॉर्ड संधारण में त्रुटि होने के कारण भी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे सुधारने के लिए किसान तहसील के चक्कर काट रहे हैं। बताया जाता है कि केंद्र सरकार ने सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी कर दी है। परंतु किसानों के खातों में राशि नहीं पहुंच पाई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close