विधायक रश्मि ने कहा..विधानसभा में रखूंगी बात…राइस मिलर्स ने किया समर्थन…बताया हमारा अधिकार है..

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—-हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन लगातार जारी है। आंदोलन के 17 वें दिन बिल्हा राईस मिल एसोसिएशन और व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने  धरना स्थल पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया। तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ने भी मौके पर पहुंचक स्वस्फूर्त आंदोलन का समर्थन किया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

           सभा को बिल्हा राईस मिल व्यापारी संघ के जोगेन्दर सिंह और प्रकाश बिन्दल ने कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट होना हमारा अधिकार है। खेद का विषय है कि हजारों करोड राजस्व देने वाले बिलासपुर अंचल को आंदोलन के लिय बाध्य होना पड रहा है। बिल्हा व्यापारी संघ के तरफ से बोलते हुए नानक रेलवानी ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद उम्मीद थी कि बिलासपुर का तेजी से विकास होगा। लेकिन सभी सरकारों ने केवल रायपुर के आस-पास ही विकास को केन्द्रित रखा है।

                            राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि चकरभाठा एयरपोर्ट न केवल बिलासपुर जिला बल्कि मुंगेली-जांजगीर-चांपा-बलौदा बाजार और बेमेतरा जिले के केन्द्र में स्थित है। हवाई सुविधा होने पर यह शीघ्र रायपुर एयरपोर्ट का मुकाबला करेगा। राईस मिल एसोसिएशन के पवन साहू ने कहा कि बिलासपुर से सीधी हवाई सुविधा होने पर पूरे क्षेत्र को लाभ होगा। यहां का व्यापार व्यवसाय भी बढेगा।

                                            तखतपुर की विधायिका रश्मि आशीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा में बिलासपुर एयरपोर्ट से संबंधित प्रश्न उठाने जा रही है। जनसंघर्ष  में हर स्तर पर आम जनता की जायज मांग के साथ है। रष्मि सिंह ने चकरभाठा क्षेत्र में सेना के द्वारा जमीन अधिग्रहण किये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि देष में पुणे, ग्वालियर ऐसे कई एयरपोर्ट है जो सेना के साथ सामन्जस्य रखकर चलाये जा रहे है। बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिये भी सेना के हिस्से से थोडी सी जमीन ली जा सकती है।

                          धरना आंदोलन गो बिल्हा राईस मिल व्यापारी संघ से धु्व कुमार श्रीवास, अशोक बग्घा, जोगेन्दर सलूजा, हरदीप सलूजा, प्रकाश जिन्दल, बिल्हा व्यापारी संघ से मोहिन कुरैशी, दिलीप गंगवानी, गोल्डी पंजवानी, सलीम खान, सुरेश केेडिया, विमल अग्रवाल, अमित केडिया, राम आर्य, देवी सिंह, शिव अग्रवाल, दिवाकर दुबे ने सभा को संबोधित किया।

                  धरना आंदोलन में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, राकेश शर्मा , अशोक भण्डारी, रामशरण यादव, महेश दुबे, गोपाल दुबे, कप्तान खान, अशोक छाबडा आशीष खत्री डाॅ.तरू तिवारी, सुभाष  सराफ, आदर्श मंजवानी, देवेन्द्र सिह, राकेश केशरी, बद्री यादव, रामदुलारे रजक, दीपांशु श्रीवास्तव, कमल सिंह ठाकुर, समीर अहमद, गोपाल दुबे, चित्रकान्त श्रीवास बी के भीमटे भुवनेश्वर वर षर्मा, केशव गोरख, अमित नागदेव, विजय गुर्जर, राजेष जायसवाल, राजू खटिक, कमलेश  दुबे, संजय पिल्ले जसबीर गुंबर, सुधीर चौधरी, शुभम मसीह, अनुसुईया राठौर, अरविंद यादव, अनिल शुक्ला, सुधीर कुमार, अजीत पंडित, बजरंग गुप्ता ने समर्थन किया।

                  जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी दो दिनों के बाद चकरभाठा एयरपोर्ट निरीक्षण का कार्यक्रम बनाया गया है। अठारहवेें दिन धरना आंदोलन में मुस्लिम जमात बिलासपुर सेन समाज  के प्रतिनिधि  शामिल होंगे।

close